जाली नोट कारोबारी को ग्रामीणों ने पकड़कर प्राणपुर थाना को सौंपा
जाली नोट कारोबारी को ग्रामीणों ने पकड़कर प्राणपुर थाना को सौंपा जाली नोट कारोबारी को ग्रामीणों ने पकड़कर प्राणपुर थाना को सौंपाजाली नोट कारोबारी को ग्

प्राणपुर,संवाद सूत्र साढ़े छह हजार पांच सौ वाला जाली नोट के साथ अमन कुमार निवासी भोगांव थाना कदवा को ग्रामीणों ने पकड़ कर प्राणपुर थाना को सौंपा। लगातार दो घंटे से ग्रामीणों ने जाली नोट कारोबारी को पकड़ कर हो हंगामा किया। पुलिस को खबर देने के बावजूद एक घंटा विलंब से आने पर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। पथरवार पंचायत अंतर्गत बैना चौक पर वसीर पान दुकानदार को 500 का नोट देकर तुलसी मांगा। जैसे ही 500 का नोट दुकानदार को दिया। वैसे ही दुकानदार ने जाली नोट समझकर उसे वापस कर दिया। इतने में दूसरा नोट दिया।
दूसरा नोट भी जाली निकला। तब तक वहां उपस्थित लोगों ने उसको जाली नोटों की झुंड को देखकर पकड़ लिया और पूछने लगा की सभी जाली नोट कहां से लाए हो। पूछताछ के दौरान जाली नोट कारोबारी की गतिविधि को देखकर उपस्थित लोगों ने हो हंगामा शुरू कर दिया। तब तक चौक में उपस्थित दुकानदारों ने जाली नोट को लेकर पहुंच गए और हो हंगामा करने लगे। लगभग घंटे भर हंगामा होता देख कई लोगों ने 112 पर फोन किया तथा प्राणपुर थाना अध्यक्ष को फोन लगाया। स्थानीय मुखिया प्रमोद महतो ने बताया कि काफी हो हंगामा होने के बाद पुलिस पहुंची और जाली नोट कारोबारी को अपने साथ ले गई। पुलिस इंस्पेक्टर बिट्टू कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जाली नोट कारोबारी को पकड़ कर साढ़े 6000 रुपया 500 वाली जाली नोट को के साथ भोगांव निवासी कदवा थाना निवासी अमन कुमार को सौंपा। जाली नोट कारोबारी को प्राणपुर थाना लाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




