ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारनौवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन अवधि का हुआ विस्तार

नौवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन अवधि का हुआ विस्तार

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 के...

नौवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन अवधि का हुआ विस्तार
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 04 Aug 2021 04:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए शिक्षण संस्थानों में 9 वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन का अवधि विस्तार किया है। इस निर्देश की पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविन्द कुमार सिंह ने बताया कि माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान अब अपने संस्थान के 9 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन बोर्ड की वेबसाइट पर अब 15 अगस्त तक ऑनलाइन करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि समिति के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म की प्रति अपलोड है। इसलिए संस्थान के प्रधान पहले वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थियों को भरने के लिए उपलब्ध करा देंगे। भरे हुए फॉर्म को विद्यार्थियों से वापस लेने के बाद उसका मिलान विद्यालय के अभिलेख से करने के बाद उसे ऑनलाइन भरेंगे। उन्होंने बताया कि किसी विद्यार्थी के फॉर्म में यदि त्रुटि होती है तो वह उसका प्रिन्ट आउट निकालकर उसमें जरुरी संशोधन करते हुए अपने हस्ताक्षर के साथ अपने विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध करा देंगे। जिसके आधार पर विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म में संशोधन कर देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें