गोरखनाथ धाम में नये साल 2025 को लेकर तैयारियां शुरू
गोरखनाथ धाम में नये साल 2025 को लेकर तैयारियां शुरू गोरखनाथ धाम में नये साल 2025 को लेकर तैयारियां शुरू गोरखनाथ धाम में नये साल 2025 को लेकर तैयारियां

सालमारी, एक संवाददाता गोरखनाथ धाम में आगामी नववर्ष 2025 को लेकर इस क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। युवा अपने-अपने अंदाज में नए साल का जश्न मनाते हैं। खासकर नव वर्ष के मौके पर पिकनिक स्पॉट को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों से कटिहार जिला का गौरव आजमनगर प्रखंड अंतर्गत गोरखपुर पंचायत के गोरखपुर गांव में अवस्थित गोरखनाथ धाम के नाम से प्रसिद्ध शिव पार्वती का मंदिर काफी लोकप्रिय है। यहां नव वर्ष के मौके पर हर वर्ष पिकनिक मनाने को लेकर लोगों की भाड़ी भीड़ देखने को मिलती है। इस वर्ष भी यहां लोग पहुंच कर पिकनिक मनाने का आनंद उठाएंगे। गोरखनाथ धाम में लोग इसलिए यहां पहुंचते हैं की नव वर्ष के पहले दिन बाबा गोरखनाथ के दर्शन कर नव वर्ष की शुरुआत करते हैं फिर यहां का शुगम वातावरण, सुंदर तालाब, शिव पार्वती का मंदिर, मां काली का मंदिर, हनुमान जी का मंदिर सहित अन्य यहां का शुगम वातावरण लोगों को अपने आप आकर्षित कर लेता है। शहर से दूर, शांति का माहौल, एकांतवास, भीड़-भाड़ से दूर इस सुंदर स्थल पर लोग नव वर्ष के मौके पर पहुंच कर अपने आप को गोरवान्वित महसूस करते हैं। यहां लोग अपने परिजनों के साथ,युवा युवतियों की जोड़ी,अपने अपने समूह के साथ यहां बड़ी संख्या में दिन-प्रतिदिन प्रत्येक वर्ष यहां पहुंचने लगे हैं। इसलिए इस वर्ष भी यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक सपाट को लेकर यह पहुंचेंगे। मंदिर कमेटी के द्वारा भी साफ सफाई का कार्य नववर्ष को लेकर शुरू कर दिया गया है। मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने बताया कि नववर्ष 2025 के मौके पर लोगों का यहां पहुंचने की काफी उम्मीद है।अब यहां खाने के लिए यहां कैंटीन भी खुल गया है। यहां पर्यटक नव वर्ष पर पहली बार शिवगंगा तालाब में नौका विहार का भी आनंद उठा सकेंगे।कुछ वर्षों से लोग बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर पहले पूजा अर्चना करते हैं और अपने परिवारों संग, अपने सहपाठियों के साथ पिकनिक का आनंद भी उठाते हैं। यहां आने के लिए रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग से आसानी से
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।