ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारपुलिस की मुस्तैदी के बाद भी कुछ श्रद्धालु मनिहारी स्थित गंगा घाट पर पहुंचे

पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी कुछ श्रद्धालु मनिहारी स्थित गंगा घाट पर पहुंचे

मनिहारी, एक संवाददाता प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद भी सावन माह...

पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी कुछ श्रद्धालु मनिहारी स्थित गंगा घाट पर पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 27 Jul 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

मनिहारी, एक संवाददाता

प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद भी सावन माह के पहली सोमवारी को छिटपुट श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा तट पर लगी रही।मनिहारी के महत्वपूर्ण शिवालयों के मुख्यद्वार पर ताला लगा दिया गया था। ग्रामीण क्षेत्रो के शिवालय में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करते देखा गया। गंगा तट पर पूजन सामग्री तथा रेलवे गेट एवं आम्बेडकर चौक पर फल की दुकानें सजी थी। रविवार से ही श्रद्धालु अपने निजी वाहन से मनिहारी पहंुचने लगे थे।

कोरोना गाइडलाइन के तहत एसडीएम आशुतोष द्विवेदी खुद प्रशासनिक मोनेटरिंग कर रहे थे। नवाबगंज ड्रेाप गेट के पास वाहनों की चेकिंग जारी था। चेकिंग के दौरान लगभग तीन सौ वाहनों से जुर्माने की राशि वसूली गयी। सभी चारो ड्रोप गेट पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। एसडीएम के साथ भूमि उपसमाहर्ता रविकांत सिन्हा, सीओ राजेश रंजन, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह आदि लोग भ्रमण्शील रहे। गंगा तट पर गोताखोर विभीषण पासवान, चंदन पासवान, इंद्रजीत पासवान, मिथिलेश पासवान, मुंद्रिका पासवान आदि नाव के साथ नदी में मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि सभी मंदिर को बंद कर दिया गया है। बताया कि सबाहर से आनेवाले गंगा स्नानार्थियों के वाहन रोक जांच कर लगभग तीन सौ चालकों से जुर्माने की राशि वसूली गयी। बताया कि अगले रविवार और सोमवार को अधिक सख्ती के साथ जलाभिषेक करनेवालो को रोका जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें