ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारफलका प्रखंड में मनाया गया अनन्त पूजा

फलका प्रखंड में मनाया गया अनन्त पूजा

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व घरों में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया ।इस पर्व को लेकर एक दिन पूर्व से ही लोग क्षेत्र के...

फलका प्रखंड में मनाया गया अनन्त पूजा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 01 Sep 2020 01:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों व घरों में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया ।इस पर्व को लेकर एक दिन पूर्व से ही लोग क्षेत्र के पोठिया,फलका,भंगहा,मोरसंडा,रहटा,आदि  बाजारों में मिठाई व भगवान अनंत की रंग बिरंगे डोरा खरीदने में जुटे रहे।मंगलवार को सुबह से ही भक्तजन अपने - अपने घरों में पूजा - अर्चना को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रहे थे ,एवं क्षेत्र के मंदिरों में भी पूजा - अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।यह पर्व भाद्र शुक्ल पक्ष के चतुर्दशी को मनाया जाता है।अनंत पर्व धन एवं पुत्र की प्राप्ति के कामना के लिए किया जाता है।पूजा में चौदह गांठवाला डोरा भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला तथा अनंत फलदायक माना जाता है।वहीं मंदिरों व घरों में पूजा - अर्चना के दौरान पुरोहितों द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान अनंत श्री विष्णु का कथा भी सुनाया गया। पूजनोत्सव को लेकर पूरा परिक्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। खासकर बच्चों में उत्साह का माहौल रहा। जगह-जगह बच्चों के हाथों में पूजा की थाली और चेहरे पर मुस्कान के साथ डोरा बंधवाने के लिए अपने पारी का इंतजार करते दिखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें