ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमनिहारी में कटाव पीड़ितों कि हुई आम सभा

मनिहारी में कटाव पीड़ितों कि हुई आम सभा

कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में नदी मे हो रहे कटाव के मुद्दे को लेकर पूर्णवास समिति के अध्यक्ष विक्टर झा के नेतृत्व मे मनिहारी नगर के वार्ड संख्या एक मे आम सभा का आयोजन किया गया।इस आमसभा मे सैकड़ों...

मनिहारी में कटाव पीड़ितों  कि हुई आम सभा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 29 Oct 2018 04:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार के मनिहारी अनुमंडल में नदी मे हो रहे कटाव के मुद्दे को लेकर पूर्णवास समिति के अध्यक्ष विक्टर झा के नेतृत्व मे मनिहारी नगर के वार्ड संख्या एक मे आम सभा का आयोजन किया गया।इस आमसभा मे सैकड़ों महिला पुरुषों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ कटाव स्थल पर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कटाव पर रोक लगवाने की मांग कर रहे थे।समिति के अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि इस आम सभा का एक मात्र उद्देश्य कटाव को रोकना है।उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान 21 नवम्बर को कटिहार से हजारों की संख्या मे कटाव पिङित पैदल यात्रा कर पटना विधानसभा का घेराव करेंगे।विक्टर झा ने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा झुठा आश्वासन तथा लाठी चार्ज के बाद से संघर्ष समिति तथा कटाव पिङितो का प्रशासन से विश्वास टुटा है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियो से संपर्क कर इस पद यात्रा मे शामिल होने का आग्रह किया गया है। यह भी बताया गया कि विधानसभा घेराव के बाद भी सरकार कटाव पर विराम लगाने संबंधी निणॅय नही लिया तो कटिहार जिले के  5 लाख नागरीक आगामी लोक सभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे।श्री झा ने कहा कि सांसद तारीक अनवर कटिहार से पांच वार चुनाव जीते हैं, परंतु आज तक जनता के इतनी बङी समस्या पर आर पार की लङाई नही लङे।उन्होंने कहा कि उन्हें राफेल झील के मुद्दे से हट कर कटाव तथा पूर्णवास के मुद्दे पर इस्तीफा देना चाहिए था।मौके पर वार्ड पार्षद युगल पासवान ,आलमगीर ,कुंदन राजा विजय चौधरी, प्रेमलता देवी, गांधी यादव, अभिजित, सन्नी, बेचने मजहर आदि लोग शामिल थे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें