ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारपीजी में सीट रहने के बाद भी नहीं हो रहा नामांकन

पीजी में सीट रहने के बाद भी नहीं हो रहा नामांकन

कटिहार। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की उदासीनता के कारण पीजी में सीट रहने के बाद भी छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है दूसरी ओर छात्र-छात्राएं पीजी 19 21 में नामांकन को लेकर यत्र तत्र...

पीजी में सीट रहने के बाद भी नहीं हो रहा नामांकन
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 03 Nov 2019 05:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार। विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की उदासीनता के कारण पीजी में सीट रहने के बाद भी छात्र छात्राओं का नामांकन नहीं हो पा रहा है दूसरी ओर छात्र-छात्राएं पीजी 19 21 में नामांकन को लेकर यत्र तत्र भटकने को विवश है ।इसको देखने वाला भी कोई नहीं है न जनप्रतिनिधि न विश्वविद्यालय प्रशासन और न ही शिक्षाविदों की इस पर नजर है। जिसके कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं पीजी में नामांकन को लेकर निराश है पूर्वोत्तर बिहार का चर्चित डीएस कॉलेज जहां पीजी स्तर की पठन-पाठन होती है 70 80 के दशक में पीजी में निर्धारित सीट भर जाने के बाद भी होड़ लगी रहती थी। आज स्थिति ऐसी हो गई है की तीन से चार बार पीजी के नामांकन के लिए लिस्ट निकालने के बाद भी लगभग सभी संकायों की रिक्त है इसके बाद भी छात्रो का नामांकन नहीं हो पा रहा है स्थिति ऐसी है की विज्ञान के संकाय के कई विषयों में महज 1 से 2 सीट नामांकन हो पाया है। मालूम हो कि डीएस कॉलेज में पीजी में 14 विषयों की पठन होती है प्रभारी प्रचार्य डॉ अशोक सिंह ने बताया कि हिंदी विषय में 48 सीटों पर 20 छात्र-छात्राओं का इंग्लिश में 48 सीटों पर 17 छात्र-छात्राओं का उर्दू में 48 में महज 3 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है बांग्ला में 48 सीट पर 3 इतिहास में 70 सीटों पर 73 राजनीति शास्त्र में 48 सीटों पर 45 अर्थशास्त्र में 48 सीटों में 47 छात्र छात्राओं का पीजी में नामांकन लिया गया है जबकि मनोविज्ञान में 48 सीटों पर 52 वाणिज्य संकाय में 48 निर्धारित सीटों पर 45 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है उन्होंने बताया कि सबसे खराब स्थिति विज्ञान संकाय के विषयों में है भौतिकी में निर्धारित 29 सीटों पर महज 25 रसायन में 29 सीटों पर 25 छात्र-छात्राओं का नामांकन हो पाया है सबसे खराब स्थिति बॉटनी की है जहां निर्धारित 29 सीटों में महज 1 छात्रों का नामांकन हो पाया है जूलॉजी में उन 40 सीटों पर उन 40 एवं गणित में 48 में 42 छात्राओं का नामांकन हुआ है उन्होंने बताया कि नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय को भेज दी गई है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें