विद्युत ऊर्जा चोरी पर केस दर्ज
कोढ़ा के मुसापुर गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता श्रवण कुमार ने एक उपभोक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मीटर होते हुए भी बाईपास करके ऊर्जा चोरी की जा रही थी, जिससे 56 हजार...

कोढ़ा, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव में विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर कनीय अभियंता ने एक उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कनीय अभियंता अभियंता श्रवण कुमार ने कहा कि मूसापुर गांव के एक घर में विद्युत विभाग का मीटर रहने के बावजूद बाईपास करके विद्युत उर्जा चोरी की जा रही थी। इस दौरान छापेमारी दल ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 56 हजार राजस्व की क्षति को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी दल में कनीय अभियंता शिव शान्तनु, विद्युतज्ञ, परमानंद प्रसाद मानव बल पवन कुमार शामिल थे। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।