बाढ़--- कुरसेला : डीएम ने लिया बाढ़ राहत कार्यो का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
बाढ़--- कुरसेला : डीएम ने लिया बाढ़ राहत कार्यो का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश बाढ़--- कुरसेला : डीएम ने लिया बाढ़ राहत कार्यो का जायजा, दिए आवश्यक निर्

कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार की शाम डीएम मनेश कुमार मीणा कुरसेला प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीओ से प्रखंड क्षेत्र में चल रहे बाढ़ राहत कार्यो की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जानी चाहिए और राहत कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर और सामुदायिक रसोई संचालित की जाए, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर भोजन मिल सके। निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रखंड परिसर में चल रहे एसआईआर कार्य का भी जायजा लिया और वहां तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कार्य की गति और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सीओ सुश्री अनुपम ने बताया कि फिलहाल बाढ़ से प्रभावित गांवों में 36 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है, जहां जरूरतमंदों को दो समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटा है और राहत सामग्री के वितरण से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है। मौके पर बीडीओ कुमारी प्रियवंदा, सीओ सुश्री अनुपम, मुख्य पार्षद लव्ली कुमारी, बीपीआरओ शांतनु कुमार ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरलाल आदि उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




