Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारDistrict Officer Conducts Review Meeting on Land Survey and Online Mutation in Katihar

शराब मामले में दो को दबोचा

कटिहार में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाहरणालय कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूमि सर्वेक्षण, बासगीत पर्चा, भू-लगान वसूली, ऑनलाईन म्यूटेशन आदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 16 Aug 2024 08:08 PM
share Share

कटिहार। जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय से सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों से भूमि सर्वेक्षण, बासगीत पर्चा निर्गत से संबंधित मामले, भू-लगान वसूली, ऑनलाईन म्यूटेशन, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, ई-मापी, ऑनलाईन एलपीसी से संबंधित मामले का स समय निष्पादन, सरकारी भूमि की आनलाइन इन्ट्री, अंचल स्तर पर लंबित अन्य विभिन्न मामले से संबंधित समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अपर समाहर्ता को फलका व मनसाही अंचल में प्रतिनियुक्त अमीन अवधेश कुमार को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण की मांग करने, हसनगंज अंचल में कार्यरत लिपिक विक्रम कुमार के द्वारा आमजनों से अवैध उगाही करने के आरोप में उनके विरुद्ध यथाशीघ्र ही निलंबन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें