ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारस्कूल से दूर रहने वाले बच्चों का विवरण प्रबंध पोर्टल पर अपलोड होगा

स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों का विवरण प्रबंध पोर्टल पर अपलोड होगा

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पढ़ने लिखने की उम्र में स्कूलों में दूर रहने वाले...

स्कूल से दूर रहने वाले बच्चों का विवरण प्रबंध पोर्टल पर अपलोड होगा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 13 Jun 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

पढ़ने लिखने की उम्र में स्कूलों में दूर रहने वाले बच्चों का विवरण अब प्रबंध पोर्टल पर अपलोड होगा।

इसका उद्देश्य यह है कि इसके बाद इन बच्चों की ट्रैकिंग उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल कराने तक ले जा सकते हैं। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी देवबिंद कुमार सिंह को बच्चों की सूची प्रबंध पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। सनद रहे कि छह से 14 साल के स्कूल से बाहर के बच्चों को उक्त पोर्टल पर जानकारी जुटाने की योजना केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की है। इस निर्देश के अनुपालन में कटिहार में भी कार्यवाही की जा रही है। पिछले कुछ वर्षों से यूं तो राज्य ने आउट ऑफ स्कल बच्चों को स्कूल से जोड़ने में बड़ी सफलता पाई है। बावजूद इसके विभाग के ही आंकड़ों को माने तो करीब राज्य में डेढ़ लाख बच्चे स्कूल से बाहर है। जिन्हें 13 जून तक कम से कम 30 फीसदी तथा 31 जून तक स्कूल के बाहर के सभी बच्चों का डाटा पोर्टल पर प्रविष्ट करने का आदेश दिया गया है। सनद रहे कि इस प्रबंध पर पहली बार इंट्री होने जा रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि डाटा एंट्री के बाद स्कूल से बाहर के चिह्नित बच्चों के लिए गैर आवासीय प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी। 10 साल के बच्चों के लिए छह माह और 11 से 14 साल के बच्चों की यह विशेष प्रशिक्षण 9 माह की होगी। ताकि उन्हें स्कूल आने के लिए तैयार किया जा सके। बच्चों के नाम के साथ उसके माता पिता दोनों का नाम तथा मोबाइल नंबर, बच्चा कितने महीने से स्कूल से बाहर है और बच्चा अंतिम बार किस कक्षा में पढ़ा यह जानकारी पोर्टल पर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें