
सिम बॉक्स साइबर फ्रॉड के बंगाल कनेक्शन को लेकर पुलिस अलर्ट
संक्षेप: सिम बॉक्स साइबर फ्रॉड के बंगाल कनेक्शन को लेकर पुलिस अलर्ट सिम बॉक्स साइबर फ्रॉड के बंगाल कनेक्शन को लेकर पुलिस अलर्ट सिम बॉक्स साइबर फ्रॉड के बंगाल क
कटिहार, निज प्रतिनिधि फर्जी तरीके से एक्सचेंज संचालित करने और सिम बॉक्स साइबर फ्रॉड का जाल तेजी से फैल रहा है l साइबर अपराधी डेटl चोरी करने के साथ बैंक खाते से राशि तो उड़ाते ही हैं, विदेशों से आने वाले फोन कॉल को लोकल कॉल पर डायवर्ट भी कर देते हैं l इससे राजस्व को क्षति होने के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी य़ह बड़ा खतरा है l आर्थिक अपराध इकाई द्वारा राज्य के कुछ जिलों में की गयी छापेमारी में गिरोह के कुछ लोगों की गिरफ्तारी के साथ इससे सम्बन्धित उपकरण भी बरामद किया गया है l पूछताछ में इस गिरोह का लिंक पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से भी जुड़े होने की बात सामने आयी है l सिम बॉक्स साइबर अपराधियों का लिंक बंगाल से जुड़ा होने के कारण पुलिस विशेष रूप से अलर्ट है l वही सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्कता बरत रही है l हालांकि सीमांचल के इलाके में अब तक इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है l लेकिन सुपौल से कुछ दिन पूर्व गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी हुई थी l सिम बॉक्स साइबर गिरोह के अपराधी एक साथ 10 हजार तक मोबाइल सिम का उपयोग करते हैं l साइबर ठगी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरा सिम बॉक्स साइबर अपराधी लोगों से ठगी तो करते ही हैं, विदेशों से आने वाले फोन कॉल को फर्जी एक्सचेंज से लोकल कॉल के रूप में डायवर्ट कर देता है l यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है l एक साथ सैकड़ों सिम का उपयोग किए जाने से पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लग पाती है l सूबे में इस तरह के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस को अलर्ट रहने और साइबर सेल की सक्रियता बढ़ाने को लेकर खास तौर से हिदायत दी गयी है l कैसे होता है सिम बॉक्स साइबर फ्रॉड सिम बॉक्स तकनीक से साइबर अपराधी फ़र्जी एक्सचेंज का संचालन उपकरणों की मदद से करते हैं l इसके लिए कई मोबाइल कंपनी के सिम का इस्तेमाल किया जाता है l इसके सहारे कुछ खास देशों से आने वाले कॉल को जीएसएम लोकल कॉल में बदल दिया जाता है l विदेशों से साइबर अपराधी कॉल कर लोगों को ठगते हैं।
सिम बॉक्स टेलीकॉम संबंधी उपकरण से भी लैस होता है l इसके सहारे बैंक फ्रॉड, केवाईसी अपडेट कराने, इनामी लॉटरी के नाम पर ठगी की जाती है l गिरोह के सदस्य गांव में फर्जी तरीके से कैम्प लगाकर भोले भाले लोगों को योजना का लाभ देने के नाम पर अंगूठे का निशान और बायोमैट्रिक्स डेटा को जुटा लेते हैं l इसके बाद उनके खाते से रुपया उड़ा लिया जाता है l सामने आ चुके हैं मामले राज्य में सिम बॉक्स साइबर फ्रॉड के तीन मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आ चुके हैं l हाल ही में भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में चार सिम बॉक्स उपकरण के साथ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया l मोतिहारी से भी तीन सिम बॉक्स उपकरण के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया l कोसी क्षेत्र के सुपौल से भी इस गिरोह के एक शातिर को पकड़ा गया है l कोट सिम बॉक्स साइबर क्राइम से संबंधित सीमांचल में मामले की सूचना नहीं है l राज्य के कुछ स्थानों पर इस तरह के मामले सामने आने के बाद पुलिस पूरी तरह चौकस है l बंगाल से सटे होने की वजह से सीमांचल से जुड़े जिले की पुलिस अलर्ट है। किसी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी l प्रमोद कुमार मण्डल, डीआईजी, पूर्णिया रेंज

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




