ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहार कैम्प के माध्यम से होगी नियोजन की काउंसिलिंग

कैम्प के माध्यम से होगी नियोजन की काउंसिलिंग

कटिहार। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में सामान्य/उर्दू एवं बंगला विषयों में संशोधित शिक्षक...


कैम्प के माध्यम से होगी  नियोजन की काउंसिलिंग
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 03 Jul 2021 06:51 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में सामान्य/उर्दू एवं बंगला विषयों में संशोधित शिक्षक नियमावली वर्ष 2019-20 के अनुसार कैम्प के माध्यम से शिक्षक नियोजन के लिए जिला स्तर पर आगामी 5 जुलाई से अभ्यर्थियों का काउंसलिंग किया जायेगा। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविन्द कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन साढ़े दस बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक जिले के बीएमपी-7 उच्च विद्यालय में कैम्प का आयोजन होगा। डीईओ ने बताया कि 5 जुलाई को नगर निगम कटिहार, नगर पंचायत मनिहारी एवं नगर पंचायत बारसोई नियोजन इकाई के कक्षा 6 से 8 के लिए काउंसलिंग होगा। जबकि 6 जुलाई को नगर निगम कटिहार, नगर पंचायत मनिहारी व बारसोई नियोजन इकाई के कक्षा 1 से 5 के लिए अभ्यर्थियों का काउंसलिंग होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें