नल जल योजना में मिली त्रुटियों में करें सुधार
हसनगंज, संवाद सूत्र। नल जल योजना में मिली त्रुटियों की सुधार ग्रांउड लेवल पर...
हसनगंज, संवाद सूत्र। नल जल योजना में मिली त्रुटियों की सुधार ग्रांउड लेवल पर किया जायेगा। यह बाते मुख्य सचिव बिहार सरकार के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने हसनगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत में चल रहे विकासशील व महत्वकांक्षी योजना के निरीक्षण के दौरान कहीं।
इस दौरान वार्ड संख्या 13 में हर घर जल नल योजना को लेकर शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मियों को फटकार लगाई और कहा कि जल्द कार्य में सुधार लाए नहीं तो कारवाई होगी। साथ ही जिला पदाधिकारी ने पंचायत में चल रहे महत्वकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण किया। इससे पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, नल जल योजना व मनरेगा से चल रहे योजना सहित नलकुप योजना की वर्तमान स्थिति का जांच करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस बार बारिश कम हुई है। इसको लेकर किसानों को खेत पटवन में काफी परेशानी हो रही है। जिसको लेकर किसानों को समय पर सिंचाई सुविधा मिल सके, इसको लेकर नलकूप योजना के तहत स्टेट बोरिंग आदि का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि पूरे राज्यों में प्रत्येक बुधवार व गरुवार को पंचायत क्षेत्र का भ्रमण और निरीक्षण कार्य चल रहा है। जिस क्रम में जिले के सभी अलग-अलग प्रखंडो व पंचायतो मे निरीक्षण कार्य चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को रामपुर पंचायत तहत संचालित योजनाओं की निरीक्षण की गयी। समीप आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की गई जो फूस की झोपड़ी में चल रही है।
