फलका के छह पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन
फलका प्रखंड के छह पंचायतों में सबका योजना सब का विकास अभियान के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मुखिया ने विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की और ग्राम पंचायत विकास योजना में एक लक्ष्य को शामिल करने का...

फलका, एक संवाददाता मंगलवार को फलका प्रखंड के छह पंचायतों में (पीपीसी) सबका योजना सब का विकास अभियान के तहत वित्तीय वर्ष (2025-26) के लिए समयबद्ध अवधि में समग्र,समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत योजना तैयार किये जाने हेतु पंचायत सरकार भवन एवं पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम सभा की अध्यक्षता सोहथा उत्तर में मुखिया चंदना झा,रहटा में राजेश रंजन, हथवाड़ा में भरती कुमारी,भंगहा में प्रीति पटेल,मघेली में बीबी फातमा,शब्दा में महेंद्र प्रसाद साह ने किया। ग्रामसभा में सर्वप्रथम विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान सबंधित पंचायत के मुखिया ने ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के द्वारा तैयार किये जाने के क्रम में कुल-9 सतत लक्ष्य में किन्हीं एक लक्ष्य को संकल्प के रूप में ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित किया जाएगा। उक्त संकल्प को पूर्णता में प्राप्त करने हेतु योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा।साथ ही ग्राम पंचायत विकास योजना को भी सम्मलित करने के लिए चर्चा की गयी। उन्होंने आगे कहा कि कार्य योजना तैयार किये जाने में स्वयं सहायता समूह एवं समुदाय आधारित संगठनों का भी सहायता एवं सुझाव लिया गया। मौके पर पंचायत सचिव सुमन कुमार भारती,कार्यपालक सहायक सूरज कुमार,उप मुखिया सहदेव मंडल,पीआरएस राकेश जयसवाल,ललन साह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।