ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारभीषण गर्मी से आमजन परेशान, खूब छका रही बिजली

भीषण गर्मी से आमजन परेशान, खूब छका रही बिजली

सालमारी। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी

भीषण गर्मी से आमजन परेशान, खूब छका रही बिजली
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 08 Jun 2023 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सालमारी। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गर्मी की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं। सिर में चक्कर आना, जी मिचलाना, उल्टी होना सहित अन्य प्रकार की मौसमी बीमारी से लोग क्षेत्र में ग्रसित हो रहे हैं। आसमान में रह-रह कर बादल छाने से और बरसात ना होने से लोगों की और भी पीड़ा बढ़ा रही है। बिजली की भी लुकाछिपी से लोग परेशान हैं। क्षेत्र में रात भर बिजली ना होने की वजह से और लो वोल्टेज की समस्या रहने से बिजली का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। गर्मी व उमस की वजह से लोगों को रात रात भर जाग कर काटना पड़ता है। नींद ना पूरी होने की वजह से लोगों में नई-नई प्रकार की बीमारियां शरीर में उत्पन्न हो रही है। जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। कामकाज करने वाले लोगों को भी भीषण गर्मी की वजह से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बड़े हो या बुढ़े, बच्चे हो या युवा, युवती हो या महिलाएं सभी इस गर्मी की वजह से परेशान दिख रहे हैं। सभी का एक ही कहना है कि बिजली विभाग बिजली व्यवस्था में सुधार करें। और रात में कम से कम बिजली की आपूर्ति पूरी तरह क्षेत्र में उपलब्ध करावे। तभी इस उमस भरी गर्मी में लोक राहत की सांस ले सकते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें