बिहार के डबल इंजन की सरकार बदलने से बदलेगा देश: कन्हैया कुमार
कटिहार में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर थाना मैदान में रविवार को सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश की जो हालत है और जिसने इस देश को इस हालत में पहुंचाया है, वैसे लोगों को अगर बदलना है तो...

कटिहार में प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर थाना मैदान में रविवार को सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि देश की जो हालत है और जिसने इस देश को इस हालत में पहुंचाया है, वैसे लोगों को अगर बदलना है तो बिहार के डबल इंजन की सरकार को बदलना होगा। तभी देश के हालात बदलेंगे। कुमार कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में सभा करने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब का सहारा लेकर देश में सत्ता हासिल करनेवालों से सावधान रहने का समय आ गया है। करीब तीस मिनट के भाषण में उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रहार किया। बिहार में महंगाई को रोकने के लिए जन आंदोलन के तहत बिहार का चुनाव बताया। इस बार का चुनाव बदलाव के लिए होगा। समान काम समान वेतन, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर डबल इंजन की सरकार को झूठ की सरकार कहा। सभा को तौकीर आलम,बंगाल के विधायक मो मुस्ताक आलम, मुखिया आले रसूल, हसन आरजू,मतीन अंसारी, अनिफुल उद्दुल,रिजवान अहमद समेत अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया। भाषण सुनने के लिए थाना मैदान में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे।
