कटिहार । शांति पूर्ण मतदान को लेकर जिले के फलका थाना व पोठिया ओपी परिसर में कोर्ट कैंप लगा। इसमें कटिहार के अपर अनुमंडल पदाधिकारी रमीज फहमी ने सुनवाई की। इस दौरान दो सौ लोगों ने बेल बॉन्ड भरा। जानकारी के अनुसार फलका थाना क्षेत्र में अभी तक 13 लोगों पर सीसीए एवं 550 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है। इसमें एक सौ लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई है। वहीं फलका के बाद पोठिया ओपी में भी कोर्ट लगया गया। यहाँ भी एक सौ लोगों ने धारा 107 में हाजरी लगाया।विधानसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर फलका थाना व पोठिया ओपी क्षेत्र के दो सौ लोगों पर लगे धारा-107 में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। इसमें मजिस्ट्रेट के रूप में अपर एसडीओ रमीज फ़हमी व पेशकार तथा फलका थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल व पोठिया ओपी प्रभारी डॉ०सुनील कुमार राय मौजूद थे। अपर एसडीओ जनाब फ़हमी ने बताया कि भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर थाना व ओपी क्षेत्र के जिन लोगों पर धारा 107 लगाया गया हैं। दो सौ लोगों ने हाजिरी लगाई है। मौके पर पीएलवी व कई अधिवक्ता सहित अंचल के जीवन रजक भी मौजूद रहे।
अगली स्टोरी