Bihar s Former Deputy CM Inspects Ongoing Widening and Strengthening of State Highway 98 2026 तक पूरा होगा कटिहर-बलरामपुर सड़क का चौड़ीकरण, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar s Former Deputy CM Inspects Ongoing Widening and Strengthening of State Highway 98

2026 तक पूरा होगा कटिहर-बलरामपुर सड़क का चौड़ीकरण

2026 तक पूरा होगा कटिहर-बलरामपुर सड़क का चौड़ीकरण 2026 तक पूरा होगा कटिहर-बलरामपुर सड़क का चौड़ीकरण 2026 तक पूरा होगा कटिहर-बलरामपुर सड़क का चौड़ीकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 6 Sep 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
2026 तक पूरा होगा कटिहर-बलरामपुर सड़क का चौड़ीकरण

कटिहार, वरीय संवाददाता। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य उच्च पथ संख्या- 98, कटिहार- बलरामपुर, 63 किलोमीटर लंबी पथ के निर्माणाधीन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का राज्य उच्च पथ के डीजीएम एवं अन्य अभियंताओं के साथ चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जानकारी हो कि पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपने वित्त मंत्री के कार्यकाल में एशियन डेवलपमेंट बैंक से लगभग 700 करोड रुपए की राशि इस पथ के निर्माण हेतु दिलवाई थी। यह राज्य उच्च पथ कटिहार के सिरसा चौक से बलरामपुर से डेढ़ किलोमीटर पर राष्ट्रीय उच्च पथ 12 में पश्चिम बंगाल के टुन्नीदिग्घी से मिलती है।

इस पथ में दो बाईपास सोनाली एवं मीनापुर का कार्य निर्माणाधीन है। इस पथ में दो आरोबी कुल 13 पुल एवं 88 पुलिया का निर्माण होगा। यह पथ कटिहार शहर से कटिहार, हसनगंज, डंडखोरा, कदवा, आजमनगर, बारसोई एवं बलरामपुर प्रखंडों को जोड़ेगा। इस पथ का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर यह बिहार को पश्चिम बंगाल के मालदा एवं दालकोला तक आने-जाने हेतु मुख्य मार्ग का काम करेगा। बलरामपुर प्रखंड का तो कटिहार जिला मुख्यालय से आने-जाने का यह एकमात्र मार्ग है। वर्तमान में सिंगल लेन पथ होने के कारण आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। पथ का चौड़ीकरण हो जाने पर यातायात सुगम हो जाएगा। इस लंबी पथ को कई स्थानों पर सीधी की गई है। जिससे यातायात में कोई कठिनाई नहीं हो। इस पथ को पूर्ण करने की तिथि 31अक्टूबर 2026 है। इस पथ के निर्माण में लगभग 30 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।