ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारछठ घाटों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

छठ घाटों का बीडीओ ने किया निरीक्षण

कटिहार जिले के फलका प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ,फलक थानाध्यक्ष ,व मोरसंडा पंचायत के मुखिया गोपाल कृष्ण ,ने पंचायत के खरखरिया घाट, कमला घाट ,लक्ष्मीपुर छठ घाटों का निरक्षण किया। निरीक्षण के...

छठ घाटों का  बीडीओ ने किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 10 Nov 2018 01:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार जिले के फलका प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ,फलक थानाध्यक्ष ,व मोरसंडा पंचायत के मुखिया गोपाल कृष्ण ,ने पंचायत के खरखरिया घाट, कमला घाट ,लक्ष्मीपुर छठ घाटों का निरक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कमला छठ घाट पर ग्रामीणो द्वारा बनाए गये बांस के पुल पर पार कर दोनों छठ घाट का निरीक्षण किए ।गौरतलब हो कि कमला नदी के छठ घाट पर दो पंचायतो के छठ व्रतियों के जुटने के कारण इस घाट पर काफी भीड़ हो जाती है।जिसको लेकर बीडीओ श्रीमती कुमारी ने मुखिया को निर्देश देते हुए कही की घाट पर कछार अधिक है ,जो छठ ब्रतियो के साथ -साथ बच्चो को अर्घ व पूजा - अर्चना करने में कठिनाईयों का सामना करना पर सकता है। इसलिए छठ घाट के सटे बेरीगेटिंग बास एवं रस्सी से किया जाय एवं उसमें लाल फीता बांध दिया जाए।ताकि प्रसाशन एवं आम लोगो द्वारा बताया जा सके कि आप निर्धारित सीमा के अंदर ही रहें ।वहीं मुखिया गोपाल कृष्ण ने बताया कि सभी छठ घाटों की तैयारी पुरी कर ली जाएगी ,एवं घाटो पर ब्रतियो को कपड़ा बदलने ,जनरेटर लाईट ,समियाना ,गोताखोर, दो नाव ,आदि की व्यवस्था की जाएगी । इस मौके पर पंचायत सचिव भवतोष शुक्ला, सभी वार्ड सदस्य,उप मुखिया राजीव अक्षय ,राकेश कुमार, राजेश चौधरी, मोहम्मद फरमान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें