ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारबारसोई एसडीओ कोरोना संक्रमित

बारसोई एसडीओ कोरोना संक्रमित

कटिहार- बारसोई- हिंदुस्तान टीम जिले में धीरे-धीरे कोरोना अपना पांव पसार रहा है।...

बारसोई एसडीओ कोरोना संक्रमित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 11 Jul 2022 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार- बारसोई- हिंदुस्तान टीम

जिले में धीरे-धीरे कोरोना अपना पांव पसार रहा है। सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में बारसोई एसडीओ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जांच रिपोर्ट मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी होम क्वारेंटाइन में चले गए है। साथ ही उनके साथ रहने वाले लोगों को भी कोविड 19 का जांच करने की सलाह दी गयी है। इस संबंध में अनुमंडलीय उपाधीक्षक एमए उस्मानी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है एहतियातन उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। खानपान में विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। वही अनुमंडल पदाधिकारी के कोविड पॉजिटिव की सूचना मिलते ही अस्पताल एवं प्रखंड अनुमंडल अंचल के कर्मी काफी दहशत में है।

एक्टिव मरीज दो, कुल 10 पॉजिटिव

कोरोना के चौथे लहर में जिले में अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने बताया कि इसमें से कोरोना के दो एक्टिव मरीज है। उन्होंने बताया कि बारसोई एसडीओ पॉजिटिव पाए गए है। उनके संपर्क में रहने वालों को सलाह दी गयी है कि वे भी अपनी जांच करवा ले।

हर दिन पांच हजार के करीब हो रहा जांच

जिला प्रतिरक्षा विभाग का दावा है कि हर दिन जिले में 4500 से 5 हजार के करीब लोगों का कोरोना जांच हो रह है। इसमें प्रत्येक ब्लॉक, अनुमंडल और टाउन क्षेत्र के लोग शामिल है। जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बूस्टर डोज की संख्या बढ़ायी जाए। अब तक 82 हजार के करीब लोग बूस्टर डोज ले चुके है। जबकि 49 लाख 65 हजार के करीब पहला और दूसरा डोज लोगों ने लिया है।

इन बातों का रखें ख्याल

भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे

घर से बाहर निकलते ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाए

हाथों को सेनिटाइज करते रहे

सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार होने पर डाक्टर को दिखाएं

कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से ले

बूस्टर डोज ले, ताकि संक्रमण से खुद को बचा पाए

सरकारी और निजी कार्यालय में मास्क लगाकर ही जाए

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें