ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारआजमनगर: नदी में डूबने से बच्चे की मौत

आजमनगर: नदी में डूबने से बच्चे की मौत

महानंदा नदी में शनिवार को डूबने से एक दो वर्षीय बच्चे पीयूष कुमार की मौत हो गयी। थाना क्षेत्र की केलाबाड़ी पंचायत स्थित इमामनगर शिवमंदिर टोला निवासी संजीव कुमार मंडल का पुत्र परिवार के अनुपस्थिति में...

आजमनगर: नदी में डूबने से बच्चे की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 01 Nov 2020 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

महानंदा नदी में शनिवार को डूबने से एक दो वर्षीय बच्चे पीयूष कुमार की मौत हो गयी। थाना क्षेत्र की केलाबाड़ी पंचायत स्थित इमामनगर शिवमंदिर टोला निवासी संजीव कुमार मंडल का पुत्र परिवार के अनुपस्थिति में घर के समीप महानंदा नदी के किनारे चला गया। जहां उसके डूबने से मौत हो गयी।

मृतक की मां लक्खी देवी महानंदा नदी तट पर स्नान करने गयी थी। इस बीच उनका दो वर्षीय पुत्र पीयूष ढूंढते हुए नदी किनारे पहंुच गया। लेकिन उसकी जानकारी उन्हें नहीं हुई। स्नान करने के बाद जब वे अपने घर पहंुची तो पुत्र को घर पर नहीं देखा। आसपास के लोगों के सहयोग से खोजबीन करते हुए जब नदी किनारे पहंुची तो देखा कि उनका पुत्र बेसुध नदी किनारे पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सीओ दयाशंकर तिवारी व थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य रामजी प्रसाद केसरी, श्याम मंडल ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।अंचल निरीक्षक हफिजुर्रहमान ने कहा कि पोस्टमार्टम आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े