Asaduddin Owaisi s Seemanchal Justice Yatra A Call for Unity Against BJP and Corruption भाजपा को शिकस्त देने मुसलमान एकजुट होकर करें मतदान: ओवैसी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAsaduddin Owaisi s Seemanchal Justice Yatra A Call for Unity Against BJP and Corruption

भाजपा को शिकस्त देने मुसलमान एकजुट होकर करें मतदान: ओवैसी

भाजपा को शिकस्त देने मुसलमान एकजुट होकर करें मतदान: ओवैसी भाजपा को शिकस्त देने मुसलमान एकजुट होकर करें मतदान: ओवैसीभाजपा को शिकस्त देने मुसलमान एकजुट

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 28 Sep 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा को शिकस्त देने मुसलमान एकजुट होकर करें मतदान: ओवैसी

बारसोई, निज प्रतिनिधि। एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा शनिवार को बारसोई नगर पंचायत के पीडब्ल्यूडी मैदान, रासचौक पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल-माला के साथ ओवैसी का स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान, विधायक वारिस पठान, नेता रंजीत राणा, मनोवर आलम, बलरामपुर विधानसभा नेता सह बारसोई प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मौअज्जम हुसैन, पार्टी प्रवक्ता आदिल हसन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए सांसद ओवैसी ने कहा कि भाजपा व आरएसएस के मंसूबे को शिकस्त देने के लिए मुसलमान एकजुट होकर एआईएमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें।

उन्होंने कहा कि सीमांचल की सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी। ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी व अमित शाह सीमांचल में बांग्लादेशी घुसपैठिए के होने की बात कहते हैं। घुसपैठिया सीमांचल में नहीं दिल्ली में मोदी की मुंहबोली बहन है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को जब वहां के लोगों ने भगाया तो मोदी ने भारत में शरण दी। पहले मोदी इस घुसपैठी को भगाएं। उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। भ्रष्टाचार से अर्जित पैसा प्रखंड के पदाधिकारी से लेकर राज्य के मंत्रियों तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में एकजुट होकर लोग बिहार में बदलाव लाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सीमांचल के नौजवान इंकलाब लाने का काम करें। विकास का काम नहीं करने वाले विधायक को जनता इस चुनाव में सबक सिखाने का काम करें। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य बिहार में भाजपा को रोकना है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम महागठबंधन से हाथ मिलाना चाहती थी और सिर्फ छह सीटों की मांग की थी, लेकिन तेजस्वी यादव के अड़ियल रवैये के चलते अब पार्टी सीमांचल की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में पार्टी के पांच विधायक सीमांचल से जीतकर आए थे और इस बार यह संख्या और बढ़ेगी। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम सीमांचल में भाजपा और महागठबंधन दोनों को पटखनी देगी। साथ ही उन्होंने बलरामपुर के मौजूदा विधायक महबूब आलम को हराने और एआईएमआईएम प्रत्याशी को विधानसभा भेजने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि इस बार सत्ता की चाबी एआईएमआईएम के पास होगी। सभा में पार्टी नेता मौअज्जम हुसैन, आदिल हसन, अख्तरुल ईमान और वारिस पठान ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।