ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारशहर की जल निकासी के लिये मिली मंजूरी

शहर की जल निकासी के लिये मिली मंजूरी

कटिहार ।बिहार विधानसभा मे सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र मे बारिश का जल व नाले का गंदा पानी को शहर से बाहर निकासी के स्थायी समाधान हेतु स्ट्रांम वाटर...

शहर की जल निकासी के लिये मिली मंजूरी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 14 Jul 2020 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार ।बिहार विधानसभा मे सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार नगर निगम क्षेत्र मे बारिश का जल व नाले का गंदा पानी को शहर से बाहर निकासी के स्थायी समाधान हेतु स्ट्रांम वाटर ड्रेनेज योजना फेज -1, के डीपीआर को संशोधित करते हुए 1 अरब 92 करोड़ 73 लाख रुपये का डीपीआर का तकनीकी अनुमोदन बुडको द्वारा प्रदान कर दी गई है, तथा प्रशासनिक स्वीकृति हेतु नगर विकास एंव आवास विभाग को भेज दिया गया है ।

सरकार द्वारा राशि प्राप्त होते ही इसकी निविदा कर कार्य प्रांरभ कर दिया जाएगा ।ज्ञातव्य है कि इस योजना का प्राक्कलन पुर्व में लगभग 3.5 अरब रुपये था। जिसे संशोधित कर दिया गया है। इस योजना अतंगर्त तीन आउटफाल प्रस्तावित है ।

प्रथम आउटफाल - रोजितपुर, द्वितीय आउटफाल - कारीकोशी एंव तृतीय आउटफाल कोशी प्रोजेक्ट है।

इस महत्वकांक्षी योजना के कार्यन्वयन हेतु माननीय मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री एंव सचिव नगर विकास विभाग से मिलकर लगातार प्रयास किया गया है।

इस योजना को आकार देने मे कटिहार नगर निगम का सहयोग मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें