कटिहार में सीटू ऑटो चालक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्न
कटिहार में सीटू ऑटो चालक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्न कटिहार में सीटू ऑटो चालक संघ का वार्षिक सम्मेलन संपन्नकटिहार में सीटू ऑटो चालक संघ का वार्षिक स

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ (सीटू) की जिला इकाई, जिला ऑटो एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को आयोजित हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन सीटू के महासचिव कामरेड राजकुमार झा ने किया, जबकि बिहार के उपाध्यक्ष कामरेड अरुण मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ऑटो एसोसिएशन कटिहार के अध्यक्ष अजीत कुमार ने की। सम्मेलन की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत हुए बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कामरेड चंचल मुखर्जी और जिला ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष कामरेड वारिस हुसैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया, जिससे सभा में एक भावुक माहौल बना रहा।
इसके बाद महासचिव टुनटुन यादव ने पिछले वर्ष के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए महासचिव कामरेड राजकुमार झा ने ऑटो चालकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज ऑटो चालकों का रोजगार संकट में है। सरकार परिवहन उद्योग को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है, जो छोटे चालक-कारोबारियों के लिए गंभीर चुनौती है। हमें अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा।इस दौरान कोषाध्यक्ष गौतम घोष ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें कई प्रमुख मांगें शामिल थीं। 20 मई को आयोजित एकदिवसीय हड़ताल को किया समर्थन इसके साथ ही उन्होंने 20 मई को देशभर में प्रस्तावित एक दिवसीय आम हड़ताल का समर्थन करने की अपील की, जिसे सभा में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। सम्मेलन के अंत में संगठन के नए पदाधिकारियों का चयन हुआ: अध्यक्ष - अजीत कुमार राय, उपाध्यक्ष - विनोद यादव, सचिव - अशोक सिंह ,उपसचिव - अमरेंद्र मल्लिक, महामंत्री - टुनटुन यादव ,कोषाध्यक्ष - गौतम कुमार घोष ,कार्यकारिणी सदस्य - रमेश साह, अब्दुल हाइक, उमेश नट (मिन्नी), रवि यादव, अनारुल, विजय पोद्दार शामिल रहे। सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद सभी सदस्यों ने एक सुर में अपने हक के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया, जिससे सभा में एकजुटता और आत्मविश्वास का माहौल दिखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।