ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारसीआरपीएफ के जवानों पर हमले से शहर में गुस्सा

सीआरपीएफ के जवानों पर हमले से शहर में गुस्सा

शनिवार क ो संध्या साढ़े पांच बजे कुरसेला शिवमंदिर चौक पर भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कैंडिल मार्च निकाला तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला...

सीआरपीएफ के जवानों पर हमले से शहर में गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 17 Feb 2019 01:05 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार क ो संध्या साढ़े पांच बजे कुरसेला शिवमंदिर चौक पर भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने कैंडिल मार्च निकाला तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका।

इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के शहादत की स्मृति में राजनीतिक दलों का भेदभाव भुलाकर पूरा परिक्षेत्र शहीद हुए सैनिकों के लिए समर्पण भाव से कैंडल मार्च में जुटे हैं। यह कैंडल मार्च शिवमंदिर चौक से होकर एनएच 31 होते हुए अयोध्यागंज बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एसआरडी कन्या उच्चविद्यालय होकर पुन: शहीद चौक कुरसेला पहंुचा। कुरसेला चौक पहंुचने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। इस दौरान कैंडल मार्च में शामिल विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता एवं समाजिक संगठन के सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों द्वारा किये गये इस कुकृत्य के प्रति आक्रोशित दिखे। भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष मिलन मंडल, संदीप कुमार, वार्ड संघ के प्रखंड अध्यक्ष इरशाद मंसूरी, मिथिलेश यादव, मंसूर आलम, गुरुदेव यादव ,प्रियरंजन यादव, मनोज जायसवाल उर्फ बेबी, आलोक कुमार, रंधीर जायसवाल, संतोष अग्रवाल, अमलेश पंडित, अंशु शर्मा, शुभम कुमार, सोनू यादव, दिलीप कुमार, शहजाद खान तथा सौरभ कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे।

वहीं जम्मू कश्मीर में सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री टनटन ठाकुर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए वीर जवानों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। प्रदेश मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान के इस कायरना हरकत से पुरा देश गुस्से में है।

देश के लोगों को प्रधानमंत्री एवं सेना पर पुरा भरोसा है। इन सभी सैैनिको की कुर्बानी व्यर्थ नहीं होने दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें