Anger Erupts After Woman Dies at Private Nursing Home in Katihar कटिहार : इलाज के क्रम में महिला की मौत, आक्रोश, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsAnger Erupts After Woman Dies at Private Nursing Home in Katihar

कटिहार : इलाज के क्रम में महिला की मौत, आक्रोश

कटिहार के नगर थाना क्षेत्र में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार्रवाई की जाएगी। महिला को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 28 Dec 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार : इलाज के क्रम में महिला की मौत, आक्रोश

कटिहार, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र की दुर्गा स्थान के समीप देर रात एक निजी नर्सिंग होम में करीब 10:30 बजे के बाद इलाज के क्रम में एक महिला के मौत हो गई। इससे परिजन आक्रोशित हो गए। नगर थाना अध्यक्ष कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस संबंधित नर्सिंग होम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि एक पृष्णुता का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा था। जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया। जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है। हालांकि इस घटना को लेकर मृत्यु का के परिजन नर्सिंग होम के डॉक्टर पर आरोप लगा रहे हैं कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।