ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमहिला मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

महिला मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

कटिहार | एक संवाददाता गांव की सरकार बनाने के लिए महिला मतदाताओं में गजब की

महिला मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 30 Nov 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

गांव की सरकार बनाने के लिए महिला मतदाताओं में गजब की उत्साह देखने को मिला। कदवा प्रखंड के 408 मतदान केंद्रों पर दो लाख 36हजार 97 मतदाताओं में से करीब 1 लाख 14 हजार 283 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।

वहीं 1 लाख 21 हजार 800 पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया। पंचायत चुनाव में थर्ड जेंडर भी पीछे नहीं रहे। करीब 14 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया। शातिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए डीएम उदयन मिश्रा, एसपी विकास कुमार, सदर एसडीओ शंकर शरण ओमी, बारसोई एसडीओ राजेश्वरी पांडेय, एसडीपीओ प्रेमनाथ, ट्रैफिक डीएसपी जयप्रकाश नारायण ने बलिया बेलौन, शेखपुरा, निस्ता, रिजवानपुर, तैयबपुर, बीझारा, माधड़पुर, बेनी जलालपुर, उनासो पंचगाछी, चनदहर, शिकारपुर, भौनगर आदि पंचायतों में मतदान कार्यों का जाएजा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें