ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारआफत: महानंदा उफनाई, गंगा और कोसी नदी शांत

आफत: महानंदा उफनाई, गंगा और कोसी नदी शांत

नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश होने और नेपाल के बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने के कारण महानंदा नदी का उफना गई...

आफत: महानंदा उफनाई, गंगा और कोसी नदी शांत
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 30 Jul 2020 03:56 AM
ऐप पर पढ़ें

नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश होने और नेपाल के बैराज से पानी का डिस्चार्ज बढ़ने के कारण महानंदा नदी का उफना गई है।

बुधवार को महानंदा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में नदी के डाउन स्ट्रीम में 11 सेमी तथा नदी के अपस्ट्रीम में 43 सेमी की वृद्धि हो गई है। इससे नदी का जलस्तर खतरे के निशान से न्यूनतम 52 सेमी तथा अधिकतम 85सेमी की बढ़ोत्तरी दर्ज किया गया है। यह वृद्धि पिछले पांच दिनों में सर्वाधिक होने के कारण तटबंध एवं स्पर पर पानी एक बार फिर से दबाब बढ़ा दिया है। उक्त नदी का जलस्तर का सबसे अधिक दबाब बहरखाल और आजमनगर के पास बना हुआ है। एक फिर से कदवा, प्राणपुर, आजमनगर, बलियाबेलौन क्षेत्र के निचले इलाके में पानी फैल गया है। नदी और तटबंध के बीच स्थित गांवों के चारों ओर पानी फैल गया है। इससे उन गांवों में पानी सड़क फैलने से लोगों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है। वहीं नदी जिस स्थान पर पानी नदी से बाहर नहीं निकला है वहां पर गंाव के जमीन का कटाव कर रही है। हालांकि इस कटाव से तटबंध एवं स्पर को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंच रही है।

कहां पर कितना खतरे के निशान से ऊपर है महानंदा: बाढ़ नियंत्रण कक्ष के एक अभियंता ने बताया कि बुधवार को महानंदा नदी पानी कदवा, आजमनगर में तटबंध से सट कर बह रहा है। इस नदी का जलस्तर प्राणपुर के दुर्गापुर में खतरे के निशान से सबसे अधिक 85 सेमी ऊपर चला गया है। नदी का जलस्तर झौआ में 55 सेमी, बहरखाल में 54 सेमी, आजमनगर में 52सेमी, धबौल में 59 सेमी, कुर्सेल में 42सेमी, दुर्गापुर में 85 सेमी ऊपर पहुंच गया है। जबकि अमदाबाद के गोविंदपुर में खतरे के निशान पर पहुंच गया है। कोसी का जलस्तर खतरे के निशान से 18 सेमी तथा बरंडी का 59 सेमी ऊपर है।

कहां पर कितना सेमी हुई महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी: अभियंता ने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर बुधवार को झौआ में 31.52 मी. से 43 सेमी बढ़कर 31.95 मी. पर, बहरखाल में 31.20 मी. से 43 सेमी बढ़कर 31.63 मी. पर, आजमनगर में 30.08 मी. से 33 सेमी बढ़कर 30.41 मी. पर, धबौल में 29.55 मी.से 30 सेमी बढ़कर 29.85 मी. पर, कुर्सेल में 31.36 मी. से 46सेमी से बढ़कर 31.82 मी., दुर्गापुर में 28.60 मीटर से 30 सेमी बढ़कर 28.90 मीटर पर, गोविंदपुर में 27.02 मीटर से 11सेमी बढ़कर 27.13 सेमी पर बढ़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें