ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार जिले में 45 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

कटिहार जिले में 45 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोविड 19 के नए 45 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हंै। नए संक्रमितों की संख्या के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7401 हो गयी...

कटिहार जिले में 45 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 24 Sep 2020 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोविड 19 के नए 45 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिले हंै। नए संक्रमितों की संख्या के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7401 हो गयी है।

सीएस डॉ डीएन पांडेय ने बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के ट्वीटर पर जारी रिपोर्ट में जिले के 45 लोगों का रिपोर्ट संक्रमित मिला है। जिले के विभिन्न प्रखंडों के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र के जीआरपी चौक, केएमसीएच के आसपास स्थित मोहल्ला, मिरचाईबाड़ी आदि क्षेत्र में हुई रैपिड एंटीजन किट से जांच में सोलह लोगों का रिपोर्ट, ट्रूनेट मशीन से जांच में चौदह लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव मिला है। सीएस ने बताया कि कोरोना एक्टिव केस की संख्या 397 है। संबंधित पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें