ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार जिले में 15 लोग फिर मिले कोरोना संक्रमित

कटिहार जिले में 15 लोग फिर मिले कोरोना संक्रमित

कटिहार | एक संवाददाता जिले में दो साल में कुल कोविड 19 से संक्रमितों की

कटिहार जिले में 15 लोग फिर मिले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 23 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

जिले में दो साल में कुल कोविड 19 से संक्रमितों की संख्या 17987 हो गया है। जिसमें 17 हजार 766 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। सरकारी आकंड़ा के अनुसार 94 संक्रमितों की मौत इलाज के क्रम में हो चुकी है। जबकि वर्तमान में 134 संक्रमित आज भी इलाजरत है।

जिसमें से दो संक्रमित का इलाज डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में चल रहा है। मंगलवार को जिले में अलग-अलग तरीके से कोविड के संक्रमण की हुई जांच में नए 15 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्वीटर पर जारी 10 लोगों का तथा जिला मुख्यालय में मिली पांच लोगों का पॉजिटिव रिपोर्ट शामिल है। डीपीआरओ अनिकेत कुमार ने बताया कि मंगलवार को कोविड 19 के संक्रमण का दर 0.17 पाया गया। वहीं छह संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिले के 3210 लोगों की जांच में आरटीपीसीआर किट से 1094, टू्रनेट मशीन से 58 तथा रैपिड एंटिजेन किट से 2058 लोगों ने जांच कराई है। वहीं 7978 लोगों ने कोविड के संक्रमण से बचने के लिए टीका लगवाया है।

इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2091 लोगों ने टीका लिया। पहली डोज का टीका 1962 लोगों ने तथा 129 लोगों ने दूसरे डोज का टीकाकरण कराया है। जबकि 18 वर्ष से 44 वर्ष के 5887 लोगों ने टीका लगवाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें