ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहार11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द

11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द

कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर राज्यों में प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रहा...

11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 22 May 2022 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार, एक संवाददाता। पूर्वोत्तर राज्यों में प्राकृतिक आपदा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश के कारण जल जमाव और भूस्खलन होने से एक बार फिर से 11 जोड़ी ट्रेनों का परिालन को रद्द कर दिया गया है।

पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन को अंाशिक रूप से शॉर्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि लामडिंग मंडल अंतर्गत लामडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड के जाटिंगा लामपुर-न्यू हारांगाजाओ, बंदरखाल-डिटकछड़ा और अन्य कई स्थानों के बीच भूस्खलन व जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे 11 जोड़ी ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। साथ ही 05 जोड़ी ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से रद्द कर शॉर्ट टर्मिनेटेड या शॉर्ट ऑरिजिनेटेड की गई हैं। ट्रेन संख्या 12503 बेंगलुरु छावनी- अगरतला एक्सप्रेस, रवाना तिथि 31 मई और 7, 14, 21 एवं 28 जून, 2022 को बेंगलुरु छावनी और अगरतला के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14038 नई दिल्ली - सिलचर पूर्वोतर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, रवाना तिथि 26 मई और 2, 9, 16, 23 एवं 30 जून, 2022 को नई दिल्ली और सिलचर के बीच ट्रेन संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस, रवाना तिथि 28 मई और 4, 11, 18 एवं 25 जून, 2022 को अगरतला और देवघर के बीच, ट्रेन संख्या 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस, रवाना तिथि 30 मई और 6, 13, 20 एवं 27 जून, 2022 को देवघर और अगरतला के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें