Hindi Newsबिहार न्यूज़Kanwariya dies of electric shock after walking on the roof of a bus parked under a high tension line

हाई टेंशन लाइन के नीचे खड़ी थी बस, छत पर कांवर रखते ही दौड़ा करंट, कांवरिया की झुलसकर मौत

मुंगेर जिले के असरगंज थाना इलाके में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक कांवरिया की मौत हो गई। बस की छत पर कांवर रखने के दौरान करंट दौड़ गया। जिससे मौके पर ही कांवरिया की मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, मुंगेर, हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 11:08 AM
share Share

मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के असरगंज-शाहकुंड मार्ग के पास सड़क किनारे खड़ी एक बड़ी बस के छत पर सवार कांवरिया की मौत हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से हो गई। छत पर सवार कांवरिया के शरीर में आग लग गई और बस के टायर जलने लगे। घटनास्थल पर ही कांवरिया की मौत हो गई । घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया एवं आवागमन बंद हो गया। मृतक कांवरिया की पहचान किशनगंज जिले के बनगामा गांव निवासी चंचल दास के 25 वर्षीय पुत्र भक्त दास के रूप में हो गई है।

घटना की सूचना मिलते ही तारापुर डीएसपी सिंधु शेखर सिंह, असरगंज थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक, अपर थानाध्यक्ष मोहम्मद हसीब एसआई रणधीर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। मृत कांवरिया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है। पुलिस ने दोनों तरफ लगे जाम को हटाया और यातायात को चालू किया। मृतक के परिजन परशुराम दास ने बताया कि हम लोग रविवार की सुबह सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर पैदल बाबा धाम जा रहे थे।

 

ये भी पढ़े:खगड़िया में 35 लोगों को बागमती पार करा रही नाव डूबी, दो लापता, SDRF पहुंची

हमारे साथ आ रही टूरिस्ट बस चाहत ट्रैवल्स WB 37D-3903 गाड़ी शाहकुंड मोड कच्ची कांवरिया पथ के पास खड़ी थी। इसी दौरान मृतक की मां रीना देवी ने कहा कि हम पैदल नहीं जा पाएंगे। जिसके बाद भक्ति दास ने अपनी मां का कांवर बस के ऊपर रखने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान कांवर रखते ही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें