सिवान में घर और एलएस कॉलेज से पढ़ाई, JNU के नए प्रतिकुलपति ब्रजेश कुमार पांडेय का बिहार से है खास रिश्ता
एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि एलएस कॉलेज से स्नातक के बाद प्रो. ब्रजेश पांडेय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से पीजी और पीएचडी की पढ़ाई पूरी की।
बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित एलएस कॉलेज (लंगट सिंह कॉलेज) के पूर्व छात्र ब्रजेश कुमार पांडेय जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति बनाए गए हैं। प्रोफेसर पांडेय ने एलएस कॉलेज से संस्कृत विषय से स्नातक की पढ़ाई की है। एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि एलएस कॉलेज से स्नातक के बाद प्रो. ब्रजेश पांडेय ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज में दाखिला लिया और वहां से पीजी और पीएचडी की पढ़ाई पूरी की। एलएस कॉलेज के पूर्व शिक्षकों ने बताया कि प्रोफेसर ब्रजेश पांडेय शुरू से ही अध्ययन के प्रति गंभीर,मेधावी और मृदुभाषी स्वभाव के थे। ब्रजेश पांडेय मूल रूप से सिवान जिला के निवासी हैं।
इससे पहले प्रोफेसर पांडेय उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी सहायक आचार्य रह चुके हैं। इसके अतरिक्त वो गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, विलासपुर और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, गया के विजिटर नॉमिनी भी हैं।
प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय ने कहा कि प्रोफेसर ब्रजेश पांडेय की यह उपलब्धि हमारे लिए गर्व और गौरव का विषय है। पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉक्टर राजेश्वर कुमार ने कहा कि प्रो.पांडेय हमेशा से मेधावी छात्रों को दिल्ली जैसे शहर में रहकर सहायता करते हैं और अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। उनकी स्मृतियों में मुजफ्फरपुर और एलएस कॉलेज हमेशा बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।