जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में फूल माला बेचने वाला गिरफ्तार, भगदड़ में हुई थी 8 लोगों की मौत
जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ धाम में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने फूल-माला बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। उसकी दुकान पर बवाल होने के बाद ही भगदड़ मची थी, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई।
बिहार के जहानाबाद में बराबर पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मामले में पुलिस ने एक फूल माला बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले उसकी दुकान पर ही बवाल हुआ था और उसके बाद मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हो गई थी। विशुनगंज थानाध्यक्ष फूलचंद कुमार ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। गिरफ्तार दुकानदार हुलासगंज थाना इलाके के इब्राहिमपुर गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सबसे ऊपर इसी की दुकान थी।
पुलिस ने कहा कि जहानाबाद भगदड़ मामले में जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस केस में कुल 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जांच के दौरान हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जा रहा है। इसके लिए मंगलवार देर रात और बुधवार को जहानाबाद जिले में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान भी चलाया। गिरफ्तार दुकानदार श्रवण मालाकार को जेल भेज दिया गया है।
VIDEO : एक-दूसरे पर गिरते लोग, भागने की लगी होड़; मंदिर में यूं मची भगदड़
बता दें कि सावन के चौथे सोमवारी के मौके पर बराबर पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ धाम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। रविवार आधी रात को यहां हुए बवाल के बाद भगदड़ मच गई थी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हुए थे। शुरुआती जांच में सामने आया था कि मंदिर के बाहर फूल बेचने वाले दुकानदार का कुछ श्रद्धालुओं से विवाद हो गया था। इसके बाद लाठियां चलने लगीं तो लोग डर के मारे भागने लगे। तभी लोग नीचे गिर गए और उन्हें भीड़ कुचलते हुए चली गई। लापरवाही बरतने के आरोप में कुछ पुलिस पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।