Hindi NewsBihar NewsJeevika Bank offers 3 types of loans to women How much interest when will it be repaid know the complete scheme
जीविका बैंक से महिलाओं को 3 तरह के लोन; कितना ब्याज, कबतक होगा चुकाना, जानें पूरी स्कीम

जीविका बैंक से महिलाओं को 3 तरह के लोन; कितना ब्याज, कबतक होगा चुकाना, जानें पूरी स्कीम

संक्षेप: बिहार में जीविका बैंक स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को तीन तरह के लोन देगी। जिसमें 15 हजार, 75 हजार और अधिकतम दो लाख के लोन होंगे। सालाना 12 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिये जाएंगे।

Thu, 31 July 2025 10:26 PMsandeep लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना
share Share
Follow Us on

जीविका बैंक से शुरुआती दौर में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए तीन तरह के लोन उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें 15 हजार, 75 हजार और अधिकतम दो लाख के लोन होंगे। सालाना 12 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन दिये जाएंगे। जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध समिति की गुरुवार को हुई पहली बैठक में यह निर्णय लिया गया। लोन चुकाने के लिए अलग-अलग समय सीमा तय की गई है। 15 हजार के लोन एक वर्ष, 75 हजार के दो वर्ष और दो लाख के लोन चुकाने के लिए अधिकतम तीन वर्ष का समय मिलेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में प्रबंध समिति की बैठक में सचिव लोकेश कुमार सिंह और जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, प्रबंध समिति से जुड़ी 12 जीविका दीदियों के साथ राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के मुख्य महाप्रबंधक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के वरीय अधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे। लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जीविका निधि से ग्रामीण समुदाय को त्वरित लोन उपलब्ध हो सकेगा, जो उन्हें आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में सहायक होगा। जीविका समूह की महिलाओं (जीविका दीदियों) को उनकी व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुरूप लोन दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:साइबर सुरक्षा के टिप्स देंगी जीविका दीदी, बिजली के क्षेत्र में भी करेंगी काम
ये भी पढ़ें:31 लाख लखपति जीविका दीदी, टॉप पर बिहार, क्या कहती है मोदी सरकार की रिपोर्ट
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस संगठन के संचालन की पूरी जिम्मेदारी जीविका दीदियों के हाथों में होगी। जीविका निधि (बैंक) के सफल संचालन के लिए 653 पदों पर प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति मिल चुकी है। बिहार सरकार द्वारा जीविका निधि में कुल 105 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें स्थापना मद के लिए पांच करोड़ शामिल हैं। अगले कुछ ही महीनों में जीविका निधि के लिए दो हजार से तीन हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करने का लक्ष्य है।