JDU ने RJD के VIDEO का AUDIO मांगा; नीतीश के गिड़गिड़ाने वाले तेजस्वी के दावे पर झगड़ा बढ़ा
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2022 में महागठबंधन में वापसी के लिए लालू यादव के सामने गिड़गिड़ाए थे या नहीं, इस पर जेडीयू और आरजेडी में झगड़ा बढ़ गया है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि नीतीश ने सबके सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगी थी।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस दावे के बाद आरजेडी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में झगड़ा बढ़ गया है कि महागठबंधन में लौटने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में गिड़गिड़ाकर माफी मांगी थी। प्रदेश अध्यक्ष राजद जगदानंद सिंह ने 8 अगस्त 2022 को राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी के कार्यक्रम का एक वीडियो शुक्रवार को जारी किया था जिसमें नीतीश मंच पर बैठीं राबड़ी देवी की तरफ मुखातिब होकर अभिवादन करते हैं और राबड़ी भी हाथ जोड़कर जवाबी अभिवादन करती हैं। आरजेडी के इस वीडियो में नीतीश के हाथ में माइक है लेकिन वो क्या कह रहे हैं, ये आवाज नहीं है। जेडीयू ने शनिवार को आरजेडी से वीडियो का ऑडियो मांगा है।
राजद द्वारा जारी वीडियो को लेकर पटना में जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधान पार्षद नीरज कुमार समेत अन्य नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जेडीयू के नेताओं ने कहा कि सम्मानपूर्वक प्रणाम करना हर सभ्य नागरिक का संस्कार होता है। वीडियो में जो दिख रहा है, वो नीतीश कुमार के शिष्टाचार भाव को प्रदर्शित करता है।
नीतीश कुमार के गिड़गिड़ाने का वीडियो है तो सार्वजनिक करें; तेजस्वी यादव को अशोक चौधरी का चैलेंज
जेडीयू नेताओं ने पूछा कि राजद ने जो वीडियो जारी किया है, उसका ऑडियो कहां और किसके पास है? जेडीयू नेताओं ने कहा कि वीडियो में स्पष्ट दिखता है कि नीतीश ने जब राबड़ी को प्रणाम किया तो उन्होंने भी हाथ जोड़कर नीतीश का अभिवादन किया। वीडियो जारी कर राजद ने कहीं न कहीं राबड़ी देवी को भी कटघरे में खड़ा किया है।
नीतीश के माफी मांगने का वीडियो है; तेजस्वी ने 1973 और 1995 पर पलटने का खेल बताया
तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर में मीडिया से बातचीत में कहा था कि नीतीश जब उनके पास आए थे तब विधायकों के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगी थी। तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि इसका वीडियो भी है। इसके बाद जेडीयू के नेता और नीतीश के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने चुनौती दी थी कि अगर ऐसा कोई वीडियो है तो आरजेडी उसे सार्वजनिक करे। इसके बाद आरजेडी ने कल बिना आवाज का यह वीडियो जारी किया था।
नीतीश की एक ही उपलब्धि, वो किसी के साथ कहीं भी जा सकते हैं; वीडियो चैलेंज पर बोले जगदानंद
जगदानंद सिंह ने शुक्रवार को वीडियो जारी करने के दौरान कहा था कि नीतीश क्या कर रहे हैं, वो इस चक्कर में पड़ते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वो उस कार्यक्रम के दर्शक भी थे और सारे ऐक्शन को खुद देखा था। उन्होंने कहा था कि नीतीश माफीवीरों के साथ हैं। जगदानंद सिंह ने दावा किया था कि नीतीश ने माफी मांगकर दूसरी बार राजद के साथ सरकार बनाई थी। उन्होंने कहा था कि नीतीश की एक ही उपलब्धि रही है, वे कहीं भी और किसी के साथ भी जा सकते हैं। जगदानंद ने कहा था कि राजद अब जनादेश लेकर राज्य में अगली सरकार बनाएगी।
बिहार में फिर नीतीश कुमार, 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, सम्राट और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने
याद दिला दें कि 9 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया था और उसी दिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था। यह वीडियो और बहस इस्तीफा से एक दिन पहले का है। नीतीश ने इस्तीफे के अगले दिन 10 अगस्त को तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के समर्थन से महागठबंधन सरकार की शपथ ली थी। इससे पहले भी नीतीश एक बार 2015 से 2017 तक आरजेडी के साथ महागठबंधन सरकार चला चुके हैं। इस साल 28 जनवरी को नीतीश ने वापस बीजेपी के साथ एनडीए सरकार का गठन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।