Hindi NewsBihar NewsJDU MLAs will face litmus test for tickets many may be eliminated know party plan
टिकट के लिए जदयू विधायकों की होगी अग्निपरीक्षा, कई का पत्ता साफ हो सकता है; ये है पार्टी का प्लान

टिकट के लिए जदयू विधायकों की होगी अग्निपरीक्षा, कई का पत्ता साफ हो सकता है; ये है पार्टी का प्लान

संक्षेप: पार्टी पिछले चुनाव लड़े अपने तमाम उम्मीदवारों के साथ संभावित उम्मीदवारों के दावों की भी गहराई से जांच कर रही है। पार्टी कई क्षेत्रों में नये चेहरों को भी अवसर देना चाहती है।

Sun, 21 Sep 2025 06:28 AMSudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिब्यू
share Share
Follow Us on

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी जदयू अपने विधायकों के कार्यों का मूल्यांकन करेगा। इसकी योजना बन रही है। विधायकों को फिर से टिकट देने के पहले पार्टी सर्वे कराने पर विचार कर रही है। इसके तहत पार्टी अपने विधायकों की जमीनी ताकत परखेगी। यही नहीं उनके द्वारा किये गये कार्यों की भी जानकारी ली जा रही है। यदि रिपोर्ट ठीक नहीं रही तो विधायकों की आगे की राह कठिन हो जाएगी। उनका पत्ता साफ भी हो सकता है। कहा जा रहा है कि 2020 में एक बड़े और प्रभावशाली नेता के टिकट वितरण में दखल के कारण बड़ा नुकसान हुआ।

पार्टी पिछले चुनाव लड़े अपने तमाम उम्मीदवारों के साथ संभावित उम्मीदवारों के दावों की भी गहराई से जांच कर रही है। पार्टी कई क्षेत्रों में नये चेहरों को भी अवसर देना चाहती है। लिहाजा, पिछला चुनाव लड़ने वाले कई लोगों का पत्ता साफ हो सकता है। इसी तरह एक-एक सीट पर कई संभावित उम्मीदवार भी तैयार हैं। इनकी भी स्क्रीनिंग हो रही है। पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 43 को ही जीत मिली थी। शेष उम्मीदवारों की हार हुई थी। बाद में बसपा के जमा खान और लोजपा के राजकुमार सिंह ने जदयू की सदस्यता ले ली। इस प्रकार पार्टी के विधायकों की संख्या 45 हो गयी।

ये भी पढ़ें:बिहार में 3 नहीं 2 ही चरणों में हो सकते हैं चुनाव, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

पार्टी को वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव की अपेक्षा 28 सीटों और डेढ़ फीसदी वोटों का नुकसान हुआ था। पार्टी मानती है कि पिछली बार टिकटों के बंटवारे में भी कुछ गड़बड़ हो गयी। उस समय के एक बड़े व प्रभावशाली नेता के कारण कुछ गलत उम्मीदवारों का चयन हो गया। हालांकि ये बड़े नेता अब पार्टी में नहीं हैं। लेकिन, उनके कारण गलत उम्मीदवारों के चयन से भी पार्टी को अच्छा-खासा नुकसान हुआ। इन्हें बगैर किसी स्क्रीनिंग के ही टिकट मिल गया। ऐसे लोगों को इस बार टिकट नहीं मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें:सुबह अमित शाह से मीटिंग, शाम को अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे नीतीश कुमार
ये भी पढ़ें:गिरिराज ने लगा दिया नीतीश जिंदाबाद का नारा, कभी कहा था- देहाती औरत जैसा झगड़ रहे
ये भी पढ़ें:पार्टी के लोग इधर उधर कराए, एक अभी हमारे साथ बैठे हैं; नीतीश के निशाने पर कौन
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए, बिहार को लूट रहे : तेजस्वी यादव
Sudhir Kumar

लेखक के बारे में

Sudhir Kumar
डिजिटल और प्रिंट मीडिया में डेढ़ दशक का अनुभव। भारतीय राजनीति के साथ एशियाई और वैश्विक मामलों की समझ। अर्थशास्त्र और खेल में भी रुचि। जम्मू-कश्मीर, लखनऊ और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लाइव हिन्दुस्तान से पहले आज समाज, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, न्यूज ट्रैक, नवभारत टाइम्स में सेवा दे चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से हिंदी पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा से पहले कंप्यूटर साइंस में ग्रैजुएशन किया है। जन्म बिहार में हुआ और पले-बढ़े मेरठ में। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, Bihar Election Date, बिहार चुनाव 2025 , Bihar vidhan sabha seats और बिहार चुनाव 2025 की खबरें पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।