जमुई स्टेशन पर ट्रेन से गिरा युवक, पटना रेफर
जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर सोमवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो...
जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर सोमवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बुढ़मेर गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है। मज़दूर गणेश पंडित ने बताया कि टाटा दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन खुल गई थी तब युवक दौड़कर ट्रेन पर चढ़ना चढ़ने के दौरान युवक गिर गया। फिर दुबारा ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा कि इसी दौरान युवक का सर ट्रेन से टकरा गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।