Youth Association Meeting and Community Event Held in Jhajha बरनवाल नवयुवक संघ ने वन भोज का आनंद लिया, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsYouth Association Meeting and Community Event Held in Jhajha

बरनवाल नवयुवक संघ ने वन भोज का आनंद लिया

झाझा में बरनवाल नवयुवक संघ की बैठक और वन भोज कार्यक्रम यक्षराज स्थान पहाड़ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों ने महाराजा अहिवरन को नमन किया और समाज की राजनीति में हिस्सेदारी पर चर्चा की। बरनवाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 30 Dec 2024 01:11 AM
share Share
Follow Us on
बरनवाल नवयुवक संघ ने वन भोज का आनंद लिया

झाझा। बरनवाल नवयुवक संघ झाझा की बैठक सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन झाझा के मनोरम एवं प्राकृतिक स्थल यक्षराज स्थान पहाड़ की वादियों में रविवार को संपन्न हुआ। सर्वप्रथम लोगों ने दीप प्रज्जवलित कर एवं महाराजा अहिवरन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद मौजूद लोगों ने अहिबरन के आदर्शों पर चलने एवं बरनवाल समाज की संगठनात्मक मजबूती पर चर्चाएं भी की। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि समाज की राजनीति में हिस्सेदारी शून्य के बराबर है। उपस्थित लोगों ने बरनवाल नवयुवक संघ एवं बरनवाल सेवा समिति के उत्थान एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए अपने-अपने विचार प्रकट किया। नवयुवक संघ की ओर से बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल बरनवाल सचिव कालिका बरनवाल समाज सेवी दयाल शरण प्रो संजय बरनवाल समेत अन्य गणमान्य बंधुओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो संजय बरनवाल एवं बरनवाल नवयुवक संघ झाझा के अध्यक्ष दिलीप बरनवाल अधिवक्ता द्वारा संयुक्त रूप से की। इस मौके पर बरनवाल समाज के सदस्यों ललन बरनवाल, कालिका मोदी, नंदलाल बरनवाल, ब्रह्मदेव मोदी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।