ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईप्रखंड प्रशासन इलेक्शन मोड में कर रहा काम

प्रखंड प्रशासन इलेक्शन मोड में कर रहा काम

प्रखंड प्रशासन पुरी तरह इलेक्शन मोड में आ गया है। लोकसभा गुुरुवार को चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर डीसीएलआर मो. अहतर की अध्यक्षता में विधानसभास्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय पीपीवाई कालेज...

प्रखंड प्रशासन इलेक्शन मोड में कर रहा काम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 14 Mar 2019 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड प्रशासन पुरी तरह इलेक्शन मोड में आ गया है। लोकसभा गुुरुवार को चुनाव की तैयारी की समीक्षा को लेकर डीसीएलआर मो. अहतर की अध्यक्षता में विधानसभास्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय पीपीवाई कालेज के प्रशाल में किया गया।

जिसमें चकाई एवं सोनो प्रखंड के विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी,सेक्टर पदाधिकारी एवं उनसे संबद्ध पुलिस पदाधिकारी ,थानाध्यक्षों एवं अन्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके कार्यो,दायित्वों के साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन को इंस्टाल करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ईवीएम और वीवीपैट मशीन इंस्टाल करने के सही तरीके के बारे में हैंड ऑन ट्रेनिंग कराकर बताया गया। मॉक पोल, ईवीएम कंट्रोल यूनिट सील करने आदि की भी जानकारी दी गई।

डीसीएलआर मो. अहतर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सेक्टर पदाधिकारियों को ईवीएम एवं वीवीपीटी मशीन इंस्टॉल करने एवं उसके संचालन की पुरी जानकारी रहना आवश्यक है। ताकि मतदान केन्द्र पर मशीन के इंस्टालेशन एवं अन्य तकनीकी खराबी आने पर सेक्टर पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत ठीक कर सकें। कमजोर मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिये पदाधिकारियों को शीघ्र भैद्यता मैपिंग कार्य शीघ्र पुरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि अबतक प्रखंड के चार मतदान केन्द्र भेद्य चिह्नित किये गये हैं। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी एवं संबद्ध पुलिस पदाधिकारी को भेद्य बूथों के मतदाताओं को अपना मोबाइल नंबर देने एवं उनका मोबाईल नंबर लेने पर बल देते हुए कहा कि इससे सूचना प्राप्ती में काफी सहुलियत होगी।

इसके अलावे मतदान केन्द्र के रूट से पुरी तरह अवगत होने एवं वैकल्पिक रास्ते की पहचान करने का भी निर्देश दिया। मौके पर चकाई सीओ अजीत कुमार झा, बीएओ अरविंद कुमार रवि,एमओ दीपक कुमार ,बीसीओ मुकेश कुमार,सीड़ीपीओ प्रेरणा ठाकुर ,जेईरविरंजन,नीतीश कुमार, चकाई थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान,चन्द्रमंडीह थानाध्यक्ष ए के आजाद,सोनो बीड़ीओ रवि कुमार,सीओ अनिल चौबे, थानाध्यक्ष उमेश कुमार सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें