ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईप्रवेश से वर्जित महिला अभ्यर्थियों ने काटा बवाल

प्रवेश से वर्जित महिला अभ्यर्थियों ने काटा बवाल

शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया...

शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया...
1/ 3शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया...
शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया...
2/ 3शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया...
शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया...
3/ 3शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया...
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 28 Jan 2020 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के पांच केंद्रों पर मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न केंद्रों पर 100 से अधिक अभ्यर्थियों को विलंब होने की वजह से परीक्षा में शामिल होने नहीं दिया गया।

शहर के उच्च विद्यालय जमुई बाजार, एसएस बालिका उच्च विद्यालय और केकेएम कॉलेज केंद्र पर अभ्यार्थियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान के.के.एम. कॉलेज केंद्र पर परीक्षा में शामिल होने नहीं देने से नाराज़ महिला अभ्यार्थियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटेके हंगामें के बाद पुलिस द्वारा महिला अभ्यार्थियों पर लाठी चार्ज किया गया जिसमें दो अभ्यर्थी जख्मी हो गई। जख्मी महिला की पहचान किरण कुमारी और सोनम कुमारी के रूप में हुई है। महिला अभ्यार्थी ज्योति किरण, नेहा सिंह, सोनी कुमारी, पूनम, रिंकू कुमारी, निशा, प्रीतम भारती सहित अन्य अभ्यार्थियों ने बताया कि सभी अभ्यर्थी समय के अनुसार केंद्र पर पहुंच गए थे व केंद्र के अंदर सभी को लाइन में लगा कर बारी- बारी से अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। इस दौरान डीएम धर्मेंद्र कुमार पहुंचे और केंद्र के प्रवेश द्वार को बंद करा दिया। अभ्यर्थियों ने डीएम श्री कुमार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लाइन में खड़े होने के बावजूद प्रवेश करने से जबरन रोका गया। बताया जाता है कि के.के.एम. कॉलेज का मुख्य द्वार 9:00 बजे के करीब ही खोला गया था । इस दौरान सभी अभ्यर्थी कतार में बारी- बारी से प्रवेश कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 9:30 बजे तक प्रवेश करने की इजाजत दी गई थी लेकिन डीएम द्वारा 9: 15 बजे ही गेट को बंद करवा दिया गया। डीएम की मनमानी की वजह से हम सभी महिलाओं को परीक्षा से वंचित रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें