Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईWest Bengal laborer found unconscious in a freight train

मालगाड़ी के बोगी में बेहोशी हालत में मिला पश्चिम बंगाल का मजदूर

लॉकडाउन के दौरान यदि किसी को परेशानी हुई तो वह नित्य मजदूरी कर पेट पालने वाले मजदूरों की हुई । मजदूरी नहीं मिलने के कारण सैकड़ों मजदूर छोटे—छोटे बच्चों व महिलाओं को लेकर अपने घर जाने को नित्य सड़कों...

मालगाड़ी के बोगी में बेहोशी हालत में  मिला  पश्चिम बंगाल का मजदूर
Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 17 May 2020 04:11 AM
हमें फॉलो करें

लॉकडाउन के दौरान यदि किसी को परेशानी हुई तो वह नित्य मजदूरी कर पेट पालने वाले मजदूरों की हुई । मजदूरी नहीं मिलने के कारण सैकड़ों मजदूर छोटे—छोटे बच्चों व महिलाओं को लेकर अपने घर जाने को नित्य सड़कों पर देखे जा रहे हैं। शनिवार को जमुई रेलवे स्टेशन पर भी एक दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला। जमुई रेलवे यार्ड के मालगाड़ी बोगी में एक मजदूर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्टेशन पर कार्यरत पोर्टर ने बोगी के अंदर बेहोशी की हालत में उक्त युवक को देखा तो उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई।

उसे लगा कि युवक मृत पड़ा है। देखते ही देखते यह बात स्टेशन के आसपास चारों ओर फैल गई। तब कुछ ग्रामीण वहां इकट्ठा हुए । ग्रामीणों द्वारा जब मालगाड़ी में पड़े युवक को देखा गया तो वह बोलने की स्थिति में नहीं था । उसकी सांसे तो चल रही थी लेकिन वह हिल डुल नहीं पा रहा था । तब कुछ युवकों ने दौड़ कर पानी लाया और उसे होश में करा उसे पानी तथा बिस्किट दिया। बिस्कुट खाने के बाद युवक में जान आई। कयास लगाया जाता है कि युवक भूख में रहने के कारण बेहोशी की हालत में चला गया था। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीआरपी थानाध्यक्ष को दिया । जानकारी पाकर थानाध्यक्ष भी पानी व बिस्किट लेकर पहुंचे । उन्होंने मजदूर को बिस्किट खिलाया फिर उससे पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सजन गौर साकिन मनबरिया, फरक्का पश्चिम बंगाल अपना घर बताया। उसने बताया कि वह पानीपत में मजदूरी करता था। लॉक डाउन के दौरान वह अपना घर फरक्का जाने को निकला। किंतु ट्रेन नहीं चलने के कारण किसी तरह यहां पहुंचा। उसने बताया कि वह जमुई में 3 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहा फिर उसे हटा दिया गया। किंतु वह घर कैसे जाता समझ नहीं पाया। फिर पैदल चलते हुए वह जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा और यार्ड में खड़ी बोगी में चला गया। इसके बाद उसे कुछ होश नहीं रहा। वह घर कैसे जाएगा यह भी नहीं जानता। उसके पास पैसे भी नहीं है । उसकी व्यवस्था देख जीआरपी थानाध्यक्ष एस.के. रजक ने बताया कि उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर जमुई लेकर जा रहे हैं। वहां जाने के बाद इसके रहने व खाने की व्यवस्था हो जाएगी । स्वस्थ होने पर जिला प्रशासन द्वारा उसे उसका घर भिजवा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें