ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईग्रामीणों ने मवेशी कारोबारी के साथ 11 मवेशी पकड़े

ग्रामीणों ने मवेशी कारोबारी के साथ 11 मवेशी पकड़े

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजही पंचायत के बालजोरी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात गांव के रास्ते मवेशी लेकर जा रहे तीन मवेशी कारोबारी को मवेशी के साथ ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया। उसमें एक...

ग्रामीणों ने मवेशी कारोबारी के साथ 11 मवेशी पकड़े
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 30 Oct 2018 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गजही पंचायत के बालजोरी गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात गांव के रास्ते मवेशी लेकर जा रहे तीन मवेशी कारोबारी को मवेशी के साथ ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया। उसमें एक कारोबारी डुब्बा निवासी सबीर अंसारी ग्रामीणों को चकमा देकर शौच के बहाने मौके से निकल गया। ग्रामीणों ने थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव निवासी दो कारोबारी इस्लाम अंसारी एवं हादो मियां तथा 11 मवेशी को पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने पुलिस से मवेशियों को रात में गांव के रास्ते मवेशी ले जाने पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों से गांव के रास्ते रात में पैदल मवेशी कारोबारियों द्वारा अक्सर मवेशियों को झारखंड के बेंगावाद की ओर ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि मवेशी कारोबारियों द्वारा मवेशी की फेरी करने की आड़ में मवेशियों को कत्लखाना के कारोबारियों के हाथों ले जाकर बेचा जाता है। चकाई थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें