सिकंदरा | निज प्रतिनिधि
शुक्रवार को 2021 नए साल की शुरुआत हुई। नव वर्ष के मौके पर पिकनिक स्पॉट कुंड घाट, लछुआड़ सहित देवोदह के विभिन्न जंगलों में कई जिले से आए हुए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के द्वारा पिकनिक मनाया गया। लोगों ने नए साल में कोरोना जैसी महामारी को भूल कर एक दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर कहते हुए आने वाले दिनों के मंगल कामना की बधाई दिया।
सुबह 4 बजे से ही लोग जंगल की ओर पिकनिक मनाने के लिए निकल चुके थे। वही खासकर कुंडघाट, जन्मस्थान एवं लछुआड़ के जंगलों में सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिला एवं बच्चों के द्वारा पिकनिक मनाया गया। लेकिन हर साल की भांति इस साल लोगों की भीड़ काफी कम थी क्योंकि दिसंबर माह में अपराधिक घटनाओं को देखते हुए लोगों में एक भय का माहौल था। वहीं कम संख्या में लोगों ने इस पिकनिक स्पॉट पर अपने पूरे परिवार एवं युवा अपने साथियों के साथ नए साल की खुशी जाहिर करते हुए जंगलों में लकड़ी चुनकर अपने हाथों से लजीज व्यंजन बनाकर लुफ्त उठाया। बता दें कि कुंडघाट का जंगल में पहाड़ वृक्ष के घने जंगल लोगों को खूब भा रही थी। खासकर लड़कियां एवं युवा अपने दोस्तों के संग सेल्फी लेने का लुफ्त उठा रहे थे। वही जंगल में पत्थरों के चूल्हे एवं जंगलों की लकड़ी से इकट्ठा कर शाकाहारी एवं मांसाहारी भोजन को बनाकर अपने परिवार एवं मित्र जनों के साथ लुफ्त उठा रहे थे।
फोटो 6