ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईटीकाकरण के प्रथम दिन 1347 व्यक्ति को दिया गया वैक्सीन

टीकाकरण के प्रथम दिन 1347 व्यक्ति को दिया गया वैक्सीन

जिले में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से कम उम्र वालों का कोविड-19 टीका शुरू हो गया। रविवार को जिले में कुल 5100 लक्षित व्यक्ति में से विभिन्न प्रखंड...

टीकाकरण के प्रथम दिन 1347 व्यक्ति को दिया गया वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 10 May 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई। निज संवाददाता

जिले में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से कम उम्र वालों का कोविड-19 टीका शुरू हो गया। रविवार को जिले में कुल 5100 लक्षित व्यक्ति में से विभिन्न प्रखंड में 1347 व्यक्ति को टीका लगाया गया, जो 26 फीसदी है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा टीकाकरण को लेकर नौ दिन बाद दिए गए रिपोर्ट के बाबत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अमित रंजन ने बताया कि सरकार द्वारा बीते एक मई से ही ऐसे उम्र वालों के लिए टीकाकरण कार्य शुरुआत करने की बात कहा गया था। लेकिन कुछ परेशानी होने से यह कार्य नौ मई से शुरू हुआ। इसे लेकर पूर्व की तरह विभिन्न प्रखंड स्थल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया। जहां ऐसे उम्र वालों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि बरहट प्रखंड में 300के लक्ष्य में 80, चकाई में 400 में 80, गिद्धौर में 400 में 80, अलीगंज में 300 में 80, सदर प्रखंड में 1200 में 300, झाझा में 700 में से डेढ़ सौ, खैरा में 500 में से 80, लक्ष्मीपुर में 300 में से 70, सिकंदरा में 500 में से 227 एवं सोनो में 500 में से 200 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया. वहीं 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति के लिए जिले में कुल 3120 में से 919 व्यक्ति का टीकाकरण किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें