ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईपशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत टीकाकरण

पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत टीकाकरण

जमुई: पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत चकाई प्रखंड के 23 पंचायतों में डोर टू डोर  पशुओं को एचएसबीक्यू के टीके लगाये जाएंगे। इसके लिए बुधवार से चकाई मुख्यालय स्थित पशुपालन अस्पताल में टीकाकरण अभियान...

पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 18 Jul 2019 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई: पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत चकाई प्रखंड के 23 पंचायतों में डोर टू डोर  पशुओं को एचएसबीक्यू के टीके लगाये जाएंगे। इसके लिए बुधवार से चकाई मुख्यालय स्थित पशुपालन अस्पताल में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है।31 जुलाई तक चलने वाले टीकाकरण पखवारे में पशुओं को गलाघोंटी एवं लंगड़ी बीमारी से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 रामानुज प्रसाद एवं प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ0 कुमार सचिन ने संयुक्त रूप से बताया कि पशुओं में वैक्टीरिया से फैलने वाले गलाघोंटी एवं लंगड़ी बीमारी जानलेवा है। जो खासकर बारिश के मौसम में होता है। इससे पीड़ित पशुओं को तेज बुखार आने के बाद उसकी मौत हो जाती है। इस बीमारी से बचाव हेतु  टीकाकरण इस बीमारी से बेहतर उपाय है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में पंचायत स्तर पर करीब सैंकड़ो निजी टीकाकर्मी लगाए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें