ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईनलजल योजना में अनियमितता पर किया हंगामा

नलजल योजना में अनियमितता पर किया हंगामा

प्रखंड के कानन पंचायत के वार्ड संख्या—3 के तेतरीया गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हो रहे नल—जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। इसके विरोध में निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने...

नलजल योजना में अनियमितता पर किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 22 Sep 2020 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के कानन पंचायत के वार्ड संख्या—3 के तेतरीया गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हो रहे नल—जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। इसके विरोध में निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीण मो इरफ़ान अंसारी,मो गुलाम सर्वर,मो सरफराज ,मो वसीम,मो जफरुल,मो कुरान ने बताया कि नल—जल योजना में काम लगे लगभग तीन वर्ष हो गया है पर अब तक पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि जितना कार्य कराया गया है उससे अधिक राशि की निकासी कर ली गई है। आज तक पाइप से पानी सप्लाई नहीं हो सका है। बोरिग भी गांव से वाहर कराया गया है। बोरिग से गांव तक का मुख्य पाइप एवं गांव में घर—घर बिछाया गया पाईप घटिया होने और जमीन का खुदाई कम के कारण पाइप टूट गया है। गांव के कुछ ही घरों में पाइप बिछाया गया है जो कई जगहों पर ऐसे ही छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में पानी का संकट है। निर्माण शुरू हुआ तो उम्मीद जगी थी की गर्मी के मौसम में पानी मिला,जो अबतक कार्य अधूरा है। गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा है। लोग बरसात में गंदे पानी पीने को मजबूर है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें