ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई यूएनओ में फहराया है कामयाबी का परचम

यूएनओ में फहराया है कामयाबी का परचम

प्रो.केदार मंडल ट्राईसाइकिल के सहारे झाझा की अनुग्रह हाई स्कूल से नौवीं व दसवीं तथा डीएसएम कॉलेज से सन् 1997 में हिस्ट्री ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया। जेएनयू से 67 फीसदी अंकों के साथ हिंदी में एम़ए...


यूएनओ में फहराया है कामयाबी का परचम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 04 Sep 2019 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रो.केदार मंडल ट्राईसाइकिल के सहारे झाझा की अनुग्रह हाई स्कूल से नौवीं व दसवीं तथा डीएसएम कॉलेज से सन् 1997 में हिस्ट्री ऑनर्स से ग्रेजुएशन किया। जेएनयू से 67 फीसदी अंकों के साथ हिंदी में एम़ए किया। इसी दौरान फिर 76 फीसदी मार्क्स के साथ एम.फिल की।

एम.फिल के लिए विषय चुनाहिंदी उपन्यासों में विकलांगों का जीवन संघर्ष- रंगभूमि के विशेष संदर्भ में। बाद में ऐसे ही एक अन्य यूनिक सब्जेक्ट के चयन के साथ पी़एचडी की भी मंजिल तय कर डाली। मॉरीशस में मुकम्मल हुई पी़एचडी का टॉपिक था- प्रवासी हिंदी साहित्य- सांस्कृतिक स्मृति एवं समायोजन के द्वंद। इसी दौराण भारत सरकार के न्यौते पर यूएनओ के तत्वाधान में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में स्पीच देने को अमेरिका गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें