ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईअनियंत्रित यात्री बस ने छात्र को कुचला मौत, जाम

अनियंत्रित यात्री बस ने छात्र को कुचला मौत, जाम

गिद्धौर निज संवाददाता : रविवार को थाना क्षेत्र के गिद्धौर बिजली पावर ग्रीड मोड़ के समीप मुख्य राजमार्ग पर जमुई की ओर से आ रही एक यात्री बस द्वारा 10 वर्षीय बालक को कुचल दिया। जिससे उक्त बालक की मौत...

अनियंत्रित यात्री बस ने छात्र को कुचला मौत, जाम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 23 Sep 2018 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

गिद्धौर निज संवाददाता : रविवार को थाना क्षेत्र के गिद्धौर बिजली पावर ग्रीड मोड़ के समीप मुख्य राजमार्ग पर जमुई की ओर से आ रही एक यात्री बस द्वारा 10 वर्षीय बालक को कुचल दिया। जिससे उक्त बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते आक्रोशित परिजनो एवं ग्रामीणो ने सडक दुर्घटना के तुरंत बाद शव के साथ मुख्यमार्ग को लगभग तीन घंटे जाम कर दिया। सडक जाम रहने के कारण मुख्यमार्ग पर आवागमन तीन घन्टे तक ठप्प हो गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत निवासी रंजीत ठाकुर का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने घर से किसी कार्य से अपनी साईकिल से बाजार जाने को निकला कि इसी क्रम मे पॉवर ग्रीड मोड़ के समीप जमुई की ओर से तीव्र गति से आ रही अन्नपूर्णा ट्रेवल्स यात्री बस द्वारा बच्चे को कुचल डाला। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई व उसका साईकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक गोलू उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतसंडा में षष्ट वर्ग में पढ़ता था। इधर सडक दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। सडक जाम की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। परन्तु वे लोग नही माने। जिले से पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी लखीन्द्र पासवान, अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिन्हा, पुलिस निरीक्षक एस राम, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, अवर निरीक्षक चंद्र प्रकाश महतो, सुनील कुमार पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहूंच सडक जाम कर रहे परिजनो एवं ग्रामीणो को समझा बुझाकर काफी मशक्कत के बाद जाम तुड़वाया। वहीं मौके पर मौजुद एसडीओ लखीन्द्र पासवान के आदेश पर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली 20 हजार रुपय एवं मुखिया संगीता सिंह के कबीर अंत्योष्ठी के तहत 3 हजार की नगद राशि मृतक छात्र के परिजनो देकर जाम तुड़वाया गया। जाम के कारण दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं गिद्धौर पुलिस थाना पुलिस ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे मे ले अत्यंत परिक्षण हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। इधर अपने बड़े पुत्र की मौत से रंजीत ठाकुर मूर्छित हो जा रहे थे तो मृतक छात्र की मां कंचन देवी बेसुध हो अपने पुत्र के शव से लिपटकर बार बार उसको जगाने का प्रयास कर रही थी। वहीं मृतक की दादी दयावती देवी का भी हाल बुरा था। वह भी जमीन पर लोटलोट कर अपने पोते को याद कर रही थी। वहीं इस कारुणिक दृश्य को देख वहां आने जाने वाले लोगो के आंखों से आंसू भी रुक नही रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें